Ghutno Ke Dard Ka Ilaj: उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों में दर्द होना आम बात है. हालांकि, कुछ लोगों को बहुत कम उम्र में ही गठिया या टेंडोनाइटिस जैसी बीमारियों की वजह से यह परेशानी होने लगती है. यह तमाम बीमारियां गंभीर नहीं होती हैं, उनका इलाज वक्त पर किया जा सकता है, लेकिन अक्सर सर्दियों में घुटनों में दर्द ज्यादा महसूस होने लगता है. कई लोगों को चलने-फिरने में भी परेशानी होती है और कई बार दवा भी काम नहीं करती है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ आचार्य मनीष जी के द्वारा बताया गया देसी नुस्खा साझा कर रहे हैं. इस नुस्खे को अपनाने के बाद आप घुटनों के दर्द से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बाबा रामदेव ने बताए जबरदस्त घरेलू उपाय
---विज्ञापन---
घुटनों के दर्द का इलाज | Knee Pain Relief Treatment
घुटनों के दर्द के कारण
मेनिस्कस का फटनायूरिक एसिड बढ़नाटेंडोनाइटिस या दर्द होनाकैल्शियम की कमी होना विटामिन डी की कमी होना घुटनों पर दबाव पड़ना उम्र या चोट लगना
---विज्ञापन---
घुटनों में दर्द को कम कैसे करें?
घुटनों में दर्द होना आम बात है, लेकिन अगर यह आपको ज्यादा परेशान कर रहा है तो आपको ध्यान देना चाहिए. इसके लिए आप मनीष जी के बताए ये 2 नुस्खे अपना सकते हैं.
पहले नुस्खे में आपको लहसुन और लौंग का तेल मिलाकर इस्तेमाल करना होगा. तेल आप सरसों का कर सकते हैं और इसमें लौंग या लहसुन डालकर अच्छी तरह से पकाना है और फिर इस्तेमाल करना है. आप एक साथ ढेर सारा तेल बनाकर रखें और इस्तेमाल करें. रोजाना यह तेल इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिन में फायदा होगा.
दूसरा नुस्खा है कि आप ठंडे और गर्म पानी की थेरेपी कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो बाल्टी पानी चाहिए होगा, जिसमें एक के अंदर गर्म और दूसरे के अंदर ठंडा पानी रखना होगा. फिर एक कुर्सी पर बैठकर लगभग 15 मिनट तक एक-एक करके बाल्टी में पैर डालने होंगे. आपको घुटनों से ज्यादा पानी इस्तेमाल करना है. ऐसा करने से आपकी नसों को बहुत ही फायदा मिलेगा.
इन चीजों से बचें
- थेरेपी के दौरान आपको ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना है और ना ही ज्यादा ठंडा पानी बाल्टी में डालना है.
- अगर आपको घुटनों में दर्द के साथ-साथ सूजन या कट-कट की आवाज महसूस हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
- इस दौरान आपको चीनी युक्त, शराब, खट्टे फल या अरबी नहीं खानी चाहिए.
- अगर इस नुस्खे से आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो आपको एक बार डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कैसे पता चलेगा कि विटामिन डी की कमी है? शरीर में ऐसे दिखते हैं Vitamin D Deficiency के संकेत
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.