---विज्ञापन---

सावधान! दुनियाभर में फैला बर्ड फ्लू, यहां हुई पहली मौत, जानें- क्या हैं इसके लक्षण

First Dead Due To Bird Flu Confirmed by WHO : बर्ड फ्लू से दुनिया में पहली मौत हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि WHO ने यह नहीं बताया है कि मरने वाला शख्स इस वायरस की चपेट में कैसे आया। किसी भी शख्स को बर्ड फ्लू के लक्षण होने पर तुरंत ही डॉक्टर से मिलना चाहिए और इलाज शुरू करवाना चाहिए।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 6, 2024 12:04
Share :
Bird Flu
Bird Flu

First Dead Due To Bird Flu : दुनियाभर में पैर पसार रहा बर्ड फ्लू अब डराने लगा है। इससे पहली मौत हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि यह शख्स बर्ड फ्लू से संक्रमित कैसे हुआ, इसके बारे में WHO ने नहीं बताया है। दुनिया के कई देशों में दहशत मचा रहा बर्ड फ्लू का यह स्ट्रेन H5N2 है। यह पहली बार इंसान के शरीर में पाया गया और उसकी भी मौत हो गई। इससे पहले यह किसी भी इंसान में नहीं पाया गया था। यह वायरस पक्षियों जैसे मुर्गी, बत्तख आदि से इंसान के शरीर में पहुंचता है।

यहां हुई मौत

WHO के मुताबिक जिस शख्स की बर्ड फ्लू के स्ट्रेन H5N2 से मौत हुई है, वह मैक्सिको का रहने वाला था। WHO के मुताबिक 59 साल के इस शख्स को 17 अप्रैल को बुखार, सांस लेने में परेशानी और डायरिया हुआ था। इसके बाद उसे 24 अप्रैल को मैक्सिको सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उसी दिन मौत हो गई। मौत के कारणों में बताया गया है कि इस शख्स की किडनी फेल हो गई थी। साथ ही इसे डायबिटीज के साथ हाई ब्लड प्रेशर भी था। हालांकि WHO ने यह नहीं बताया है कि यह शख्स बर्ड फ्लू वायरस की चपेट में कैसे आया।

---विज्ञापन---
Bird Flu

Bird Flu

पक्षियों से फैलता है यह वायरस

H5N2 एवियन एंफ्लुएंजा वायरस का ही एक प्रकार है जो पक्षियों से फैलता है। वे लोग जो पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं, उनमें इस वायरस से संक्रमित होने की ज्यादा आशंका होती है। इस वायरस की चपेट में आने से सांस संबंधित बीमारियां ज्यादा होती हैं। अगर कोई एक पक्षी इसकी चपेट में आ जाए तो इससे पक्षियों का पूरा झुंड ही संक्रमित हो सकता है। वहीं जो इंसान इस वायरस की चपेट में आए पक्षियों या उस जगह के संपर्क में आते हैं, उसमें भी H5N2 का संक्रमण हो सकता है। हालांकि यह वायरस पक्षियों की अपेक्षा इंसानों में कम गति से फैलता है।

ये हैं H5N2 के लक्षण

  • बुखार आना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • आंखें लाल होना या आंखें आना
  • पेट से जुड़ी परेशानियां जैसे डायरिया आदि होना
  • सिर और छाती में दर्द होना
  • नाक और मसूड़ों से खून आना

ऐसे बचें बर्ड फ्लू से

  • बर्ड फ्लू से बचने के लिए ऐसे एरिया में जाने से बचें जहां पक्षी रहते है और पक्षियों से दूर रहें।
  • अगर किसी पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं तो मुर्गियों आदि को ग्लव्स पहनकर छूएं और मास्क लगाकर रहें। नियमित रूप से सफाई करें।
  • पक्षी इस वायरस को अपने मल और पंख के जरिए फैलाते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार के पक्षी या उसके पंख को छूने से बचें
  • अगर चिकन खाते हैं तो उससे दूरी बनाएं या उसे अच्छे से पकाकर खाएं।
  • ऐसे लोगों से दूर रहें जो पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं या पक्षियों के संपर्क में लगातार आते हैं।
  • किसी भी शख्स से हाथ मिलाने से बचें और कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोएं।
  • अगर किसी को बर्ड फ्लू से जुड़े लक्षण होते हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से मिलें और इसका उपचार लें। जरूरत हो तो वैक्सीन भी लगवाएं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 06, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें