---विज्ञापन---

नो डाइट, नो एक्सरसाइज! अपनाएं घरेलू नुस्खा और करें शरीर की चर्बी कम

Fat Reduce Home Remedy: पेट और कमर पर जमने वाली परत को हम चर्बी का नाम देते हैं। बढ़ी हुई चर्बी न सिर्फ दिखने में खराब लगती है, बल्कि कई बीमारियां का कारण भी बनती हैं। चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- बैठे-बैठे काम करना, कोई व्यायाम, योगा न करना आदि कई […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 25, 2023 13:15
Share :
what are fats in nutrition,types of fats,types of fats in body,trans fats,unsaturated fat,sources of fats,unsaturated fat examples,definition of fats in science, how to lose weight fast naturally and permanently,how to reduce belly fat at home in 7 days,indian home remedies to lose weight fast,Fat reduce home remedy food
fat

Fat Reduce Home Remedy: पेट और कमर पर जमने वाली परत को हम चर्बी का नाम देते हैं। बढ़ी हुई चर्बी न सिर्फ दिखने में खराब लगती है, बल्कि कई बीमारियां का कारण भी बनती हैं। चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- बैठे-बैठे काम करना, कोई व्यायाम, योगा न करना आदि कई सारी ऐसी चीजें हैं जो चर्बी का कारण बनती हैं। लेकिन अगर आपको योगा करना, एक्सरसाइज, डाइट में कोई बदलाव करने का मन नहीं है तो आप ये घरेलू नुस्खा अपना कर पेट और कमर के साथ-साथ वजन को भी कम कर सकते हैं।

चर्बी जमा होने के कारण

  • जेनेटिक
  • खराब गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल
  • हार्मोन में बदलाव
  • तनाव
  • अन्य बीमारियां
  • मांसपेशियों में कमजोरी
  • बैठकर काम करने की आदत

घरेलू नुस्खा 

बस आपको ये नुस्खा लगातार 21 दिन तक प्रयोग करना है और आपको इसका फायदा भी मिलेगा। इस वीडियो में आप इस नुस्खे को देखकर घर पर आराम से बना सकते हैं। इस देसी नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

---विज्ञापन---

चर्बी कम करने का नुस्खा और इसमें इस्तेमाल होने वाले इनग्रेडिएंट्स

  • 50 ग्राम सौंफ
  • 50 ग्र्राम अलसी के बीज
  • 25 ग्राम जीरा और हरड़
  • करी पत्ता एक मुट्ठी
  • आधा चम्मच सेंधा नमक

इन सभी चीजों का पाउडर बना कर एक बोटल में भर कर रखें। इस पाउडर को रात का खाना खाकर जल्दी खाने के बाद कम से कम 2 घंटे बाद गुनगुने पानी में एक चम्मच मिलाकर पी लें। लगातार 21 दिन यह नुस्खा अपनाएं और पेट, कमर के साथ वजन को कम कर सकते हैं। आप इसे बिना डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करें-

 

---विज्ञापन---

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 25, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें