Guava Leaves Kadha Benefits: बदलते मौसम में रोजाना पीएं अमरूद के पत्तों का काढ़ा, फायदे आपको चौंका देंगे
Guava Leaves Kadha
Guava Leaves Kadha Benefits: अमरूद आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता हैष, लेकिन क्या आपको पता है कि अमरूद के समान ही इसकी पत्तियां भी बहुत लाभकारी होती हैं। अमरूद के पत्ते विटामिन सी, प्रोटीन, गैलिक एसिड, फेनोलिक कंपाउंड्स, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं।
इसलिए अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीते हैं तो इससे आपकी सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए अमरूद के पत्तों के काढ़े का सेवन करने के फायदे लेकर आए हैं। इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। साथ ही इससे आप कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं।
अभी पढ़ें – Child Health Care: बच्चों की डाइट में शामिल करें आलूबुखारा का जूस, सेहत को मिलते हैं जबरदस्त लाभ
अमरूद के पत्तों का काढ़ा पीने के फायदे- Guava Leaves Concoction Benefits
वायरल संक्रमण से बचाव करे
अगर आप अमरूद के पत्तों का काढ़ा बनाकर सेवन करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इससे आपको बदलते मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, एलर्जी और संक्रमण जैसी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।
खून की कमी को पूरा करे
अगर आप अमरूद के पत्ते का काढ़ा पीते हैं तो इससे आपके खून में ऑक्सीजन, लाल रक्त कोशिकाओं और हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। अगर डेंगू के मरीज को अमरूद के पत्ते का काढ़ा पिलाया जाए तो इससे प्लेटलेट भी जल्दी बढ़ जाती है।
पाचन बेहतर होता है
अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो इसके लिए अमरूद का काढ़ा एक रामबाण उपाय है। इस के सेवन से आपके पाचन में सुधार होता है जिससे आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
शरीर को डिटॉक्स करे
अगर आप अमरूद के काढ़े का सेवन करते हैं तो इससे आपको शरीर से गंदगी को बाहर निकालने और खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इससे आप त्वचा संबंधी समस्याओं से भी बचे रहते हैं।
अभी पढ़ें – Ghee Benefits For Skin: सर्दियों में देसी घी से करें शरीर की मसाज, स्किन बनी रहेगी कोमल और चमकदार
डायबिटीज में फायदेमंद
अमरूद कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होतेे है इसलिए ये काढ़ा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल बनाए रखने में सहायक होता है। इसके अलावा ये हाई बीपी को कंट्रोल करके आपके दिल को भी स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।
कैसे बनाएं अमरूद के पत्तों का काढ़ा- How To Make Guava Leaves Kadha
इसके लिए आप 8-10 अमरूद के पत्तों को धोकर एक बर्तन में पानी के साथ डालें। फिर आप इसमें 2-3 काली मिर्च और अदरक डालकर उबाल लें। इसके बाद जब पानी का रंग हरा हो जाए तो आप गैस बंद करके काढ़ा छान लें। फिर जब ये थोड़ा ठंडा हो जाए तो आप इसमें शहद मिलाकर पिएं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.