---विज्ञापन---

लगातार बढ़ते प्रदूषण में हो सकती हैं रेस्पिरेटरी समस्याएं, Expert ने बताए 4 लक्षण

Air Pollution And Respiratory Problems: इन दिनों दिल्ली समेत देश के कई शहरों की हवा लगातार खराब हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर हमारे लंग्स और रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ रहा है। ऐसे में कैसे इसके लक्षणों की पहचान कर सकते हैं, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 8, 2023 17:51
Share :
how does air pollution cause respiratory diseases respiratory diseases caused by air pollution wikipedia 5 diseases caused by air pollution effects of air pollution on respiratory system effect of air pollution on respiratory system pdf which pollutant is the major cause of respiratory disease how does air pollution cause lung cancer which disease is caused by air pollution
Image Credit: Freepik

Air Pollution And Respiratory Problems: वायु प्रदूषण से कई शहरों की हवा बेहद खराब होने लगी है। ऐसे में सांस लेना तो मुश्किल हो ही रहा है,लेकिन इसके कारण कई लोगों को बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं। प्रदूषण के बढ़ते लेवल का असर लोगों की हेल्थ पर भी होने लगा है। कई लोगों को इसके कारण आंखों में जलन, चेस्ट पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सबसे ज्यादा हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर असर पड़ता है। वायु प्रदूषण रेस्पिरेटरी से जुड़ी कई परेशानियों का कारण बन सकता है।

ऐसे में बहुत जरूरी है कि रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्याओं की ठीक टाइम से पहचान कर उपचार किया जाए। ऐसे में इन लक्षणों के बारे में जानने के लिए Bhagat Chandra Hospital से Consultant Neonatology,Dr. Manish Jain ने कुछ लक्षणों को लेकर जानकारी दी।

---विज्ञापन---

अगर आपको आंखों में कोई बदलाव, नाक बह रहा हो, खांसी या गले में जलन जैसे लक्षण दिखें, तो ये वायु प्रदूषण की वजह से रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारी के शुरुआती संकेत हैं। ऐसे में आपको किसी अच्छे पल्मोनोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य लक्षणों से भी आप पहचान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये हैं कुछ लक्षण

  • एक दम से सूखी खांसी हो, तो सतर्क हो जाएं।
  • हवा में मौजूद डस्ट के कणों से एलर्जी होती है, जो रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्या भी ट्रिगर कर सकता है।
  • हेल्दी लोगों को भी लंग्स में जलन और सूजन हो सकती है।
  • चलते समय सांस फूलना।
  • वायु प्रदूषण के कारण घरघराहट बढ़ती है।
  • नाक बहना, ड्राई आई और खांसी एलर्जी के नॉर्मल लक्षण हैं।
  • कोविड महामारी ने हर किसी के लंग्स पर बुरा असर डाला है और इसके चलते यह किसी भी रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम पैदा कर सकता है।
  • वायु प्रदूषण की वजह से सांसों का फूलना, खांसी और गले में जलन भी बहुत नॉर्मल रेस्पिरेटरी समस्या है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 08, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें