Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन खराब होती जा रही है। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोग खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि, दिल्ली के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन दिल्ली का AQI चौंकाने वाला है और इंसानों के लिए गंभीर है। आज सुबह यानी 5 नवंबर को भी दिल्ली का AQI लेवल कुछ इलाकों में 400 पार था। मौसम की बात करें तो आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 15 नवंबर से तेज सर्दियों की शुरुआत हो सकती है। प्रदूषण से आंखों, नाक और गले के इंफेक्शन हो रहे हैं, सांस लेना मुश्किल हो रहा है, मगर एक नई रिपोर्ट की मानें तो खराब AQI मोटापे का भी कारण बन रहा है। क्या सच में ऐसा है? आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution का सेहत पर पड़ रहा खतरनाक असर! जानें 5 गंभीर साइड इफेक्ट
पॉल्यूशन से बढ़ सकता है वजन!
प्रदूषण से वजन बढ़ने को लेकर एक रिपोर्ट इंडिया टूडे पर पब्लिश की गई थी, जिसमें बताया गया है कि पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सिस्टमिक सूजन और मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम हो सकता है। यह एक प्रकार की ऐसी समस्या है जिसमें आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर हो जाता है, जिससे वजन बढ़ने लगता है। ब्लड में घुलने वाले छोटे कण हमारे रक्त को प्रभावित करते हैं और मोटापा बढ़ाने में मदद करते हैं।
कैसे बढ़ता है मोटापा?
मोटापा एक शारीरिक बदलाव है जिसमें शरीर के ऊपर अतिरिक्त फैट जमने लगता है, इसे सरल भाषा में मोटापा कहते हैं। अधिक कैलोरी के सेवन से भी वजन बढ़ता है। इससे डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।
मोटापा और प्रदूषण का संबंध
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में स्पेनिश बच्चों पर एक रिसर्च की गई थी, जिसमें पाया गया कि वायु प्रदूषण से उन बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है। डॉ. विकास मौर्य, वरिष्ठ निदेशक, पल्मोनोलॉजी और स्लीप डिसऑर्डर विभाग, फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग, नई दिल्ली ने इंडिया टूडे से बातचीत में बताया कि बच्चे अक्सर इस खराब हवा के संपर्क में ज्यादा रहते हैं, जिस कारण मोटापा बढ़ना लाजमी है। साथ ही डॉक्टर इसे भविष्य के लिए एक गंभीर समस्या भी मान रहे हैं।
अन्य रिसर्च क्या कहती है?
कुछ और अध्ययनों से पता चला है कि वायु प्रदूषण गंभीर रूप से शरीर के वजन को प्रभावित कर सकता है, जिससे हाई बीपी, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारी जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
कैसे बचें?
प्रदूषण के संपर्क में आने से बचें।
घर में रहें , यदि घर में बाहर जाए तो मास्क का प्रयोग करें।
स्वस्थ आहार खाएं।
घर में एयर प्यूरिफायर लगवाएं।
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution में मॉर्निंग वॉक कितनी सेफ या कितनी खतरनाक! जानें सेफ्टी टिप्सDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।