Home Remedies For Dark Circles Under Eyes: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल होना लोगों की आम समस्या हो गई है। जो कहीं भी समाज में आपको अलग से प्लाइंट आउट करती है और आपकी खूबसूरती में किसी धब्बे की तरह बनी रहती है। इससे न सिर्फ आपका कॉन्फिडेंस कमजोर होता है, बल्कि कई लोग इससे तनाव में भी चले जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं इसके कारण घरेलू उपायों के बारे में जिससे आप इसका इलाज कर पाएंगे।
क्यों होते हैं डार्क सर्कल ?
आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल का इलाज जानने से पहले जान लें कि आखिर ये होते क्यों हैं? इसका जवाब है कि बिजी लाइफ में इंसान अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाता है। काम के कारण उसे काफी तनाव होती है और वो नींद भी सही से नहीं ले पाता। इन सबका असर आंखों पर धब्बे के रूप में सामने आता है। इसके अलावा डार्क सर्कल के लिए सही खानपान का न होना भी एक वजह होती है। जिसकी वजह से भी यह समस्या होती है।
औरपढ़िए -ये लक्षण बताते हैं कि आप Heart Valve Disease से ग्रसित हैं, एक्सपर्ट्स से जानिए इसके बारे में सबकुछ
आखों के काले घेरे का घरेलू उपाय
डार्क सर्कल्स की समस्या के लिए बाजार में कई कैमिकल प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें से कई कारगर है तो कई नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो डार्क सर्कल्स को कम करने में आपके काम आएंगे।
खीरे का घरेलू उपाय
डार्क सर्कल्स से लड़ने के लिए खीरे का उपाय काफी करागर होता है। आपको बस पहले खीरे के टुकड़े करने हैं और इसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखना है। फ्रिज से निकालने के बाद इसे आंखों में रखें। इससे आपको कुछ दिन में असर दिखने लगेगा।
टमाटर का घरेलू नुस्खा
आंखों के नीचे काले घेरे के लिए टमारटर भी काफी उपयोगी होता है। इसके लिए आप पहले टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू मिलाकर डार्क सर्कल्स में लगाएं और 10 मिनट तक रखें फिर चेहरे को धो लें। आप देखेंगे की एक हफ्ते में डार्क सर्कल दूर होने लगेंगे।
किसी भी बीमारी के सबसे पुख्ता इलाज उसके कारण को खत्म करना है। डार्क सर्कल या आखों के काले घेर खान पाने में गड़बड़ी, अनिद्रा, तानाव के कारण होते हैं। इसलिए आपको चाहिए की अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव कर इन परेशानियों को खत्म कर दें। इससे ये बड़ी समस्या खुद व खुद दूर हो जाएगी।
इसके अलावा योग और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इससे कई लाभ होंगे। क्योंकि योग से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है, जिससे कई परेशानियां दूर होती है।
Disclaimer:- आंखों के नीचे काले घेरे के इलाज के बारे में ये सामान्य जानकारी और घरेलू उपायों के आधार पर लिखी गई है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
औरपढ़िए -हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें