TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Contact Lens से आंखों में इंफेक्शन! पीड़िता ने बताया कितना खतरनाक

आंखों में कॉन्टैक्ट लेंसेस लगाने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि इस वायरल ट्रेंड को फॉलो करना आपके लिए बेहद दर्दनाक हो सकता है? जी हां, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती हैं कि उन्होंने आंखों में बाजार से खरीदे कॉन्टैक्ट लेंस लगाए, जिससे उनकी आंखें लाल और दर्दभरी हो गईं।

contact lens infection
कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल आजकल बहुत आम हो गया है, लेकिन सही लेंस का इस्तेमाल न करने से आंखों की समस्याएं हो सकती हैं। एक समय था जब कॉन्टैक्ट लेंस को सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए इस्तेमाल किया जाता था, मगर अब आंखों का रंग बदलने के लिए मार्केट में ट्रेंडी और वन टाइम यूज वाले लेंस भी आसानी से मिल जाते हैं। यह एक प्रकार से फैशन का एक हिस्सा हो गया है। हाल ही में एक पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें वह कॉन्टैक्ट लेंस के कारण हुए गंभीर आंखों के इंफेक्शन से जूझ रही थी। दिशा बातरा ने बताया कि उनका इंफेक्शन कितना खतरनाक और दर्दनाक है।

क्या हुआ पीड़िता के साथ?

दिशा बातरा, जो मेकअप और स्किनकेयर इफ्लुएंसर हैं, बताती हैं कि उन्होंने एक फोटोशूट के लिए अपनी आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस पहने थे। ये लेंस उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर किए थे। उन्होंने इसे आंखों में लगा तो लिया लेकिन शूट के बाद जब वे आंखों से इन्हें रिमूव करने लगी तो उन्हें काफी दिक्कतें हुई। दरअसल, लेंस उनकी आंखों से निकाल ही नहीं पा रहे थे। पूरे दिन उन्हें आंखों में जलन और तेज दर्द महसूस हो रहा था। उनकी आंखें लाल और सूज भी गई थी और पानी भी निकल रहा था। ये भी पढ़ें-Acidity के मरीजों को भी हो सकता है कैंसर! एक्सपर्ट का दावा कितना सही?

क्यों होता है Contact Lens से इंफेक्शन?

ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर रिचा कंपानी बताती हैं कि कुछ मामलों में आंखों में डिस्पोजेबल लेंस का एक निर्धारित समय होता है। अगर कोई उस टाइम लिमिट से ज्यादा देर आंखों में लेंस पहनता है, तो इंफेक्शन हो सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर स्वीमिंग करने से भी नुकसान हो सकता है। वहीं, मेकअप के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है क्योंकि आंखों का मेकअप लेंस के साथ मिलकर रिएक्शन दे सकता है। यह रिएक्शन नकारात्मक होता है, जिस वजह से आंखों में सूजन हो जाती है, उनमें से पानी निकलता है और ये लाल भी हो जाती हैं। कई-कई बार कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों का कॉर्निया भी डैमेज हो जाता है। दरअसल, कई बार कॉन्टैक्ट लेंस की मेकिंग भी सही ढंग से नहीं होती है। इन्हें बनाने के लिए सही उत्पादों का यूज न करने पर भी आंखें डैमेज हो जाती हैं।

क्या सावधानी बरतें?

साफ हाथों से लेंस लगाएं। लेंस को रात भर न पहनें। लेंस की एक्सपायरी जरूर चेक करें। डॉक्टर से नियमित जांच कराएं। यदि आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या है तो वन टाइम लेंस पहनने से बचें। सही ब्रांड का लेंस चुनें। ये भी पढ़ें- अचानक गिरे और तोड़ दिया दम…रालोद नेता की मौत का CCTV फुटेज आया सामने Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---