TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Cancer Symptoms: ये 5 संकेत देते हैं कोलन कैंसर की तरफ इशारा, कभी न करें इग्नोर

Cancer Symptoms: कैंसर एक घातक बीमारी है। कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर भी एक गंभीर कैंसर प्रकार है। इसमें बड़ी आंत में कैंसर सेल पनपता है। इस कैंसर के स्टेज-4 पर दिखाई देते हैं ये 5 संकेत।

photo credit-freepik
Cancer Symptoms: कोलन कैंसर इस घातक बीमारी का एक गंभीर स्वरूप है। इसमें पाचन तंत्र के आखिरी हिस्से यानी बड़ी आंत में कैंसर का सेल बनता है। यह वह लंबी नली है जो पचे हुए खाने को मलाशय तक ले जाती है और आपके शरीर से बाहर ले जाने में मदद करती है। इसके चौथे स्टेज में ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, जिन्हें हम समय से पहले यानी शुरुआती चरणों में समझ सकते हैं। 28 वर्ष के जो फरात्ज़िस को पांच साल पहले स्टेज 4 कोलन कैंसर का पता चला था, उन्होंने एक टिकटॉक वीडियो में बताया है कि उन्होंने शुरुआती महीनों से ही ये संकेत मिल रहे थे, जिन्हें वे इग्नोर कर रहे थे। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

टाइम्स नाऊ में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस प्रिवेंटिव सर्विसेज टास्क फोर्स की एक टीम बताती है कि 2021 में एक रिसर्च में पाया गया कि युवाओं में कोलन कैंसर के जोखिम अब स्क्रीनिंग की आयु 50 से घटाकर 45 वर्ष कर दी गई है। आंकड़े बताते हैं कि युवा वयस्कों में इस कैंसर की दर में काफी वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में बदलाव है। ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस Joe ने बताएं संकेत 1. झुकने पर पेट में दर्द- जो ने बताया कि उन्हें झुकने पर पेट में हल्का दर्द होने लगता था। उन्होंने इस बारे में डॉक्टर को बताया था और टेस्ट भी करवाया था लेकिन उन्होंने टेस्टिंग के रिजल्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और उसे इग्नोर किया। 2. मल में खून आना- हालांकि, जो ने बताया कि उन्हें यह संकेत 6 महीने बाद दिखा लेकिन दिखा जब उन्होंने टॉयलेट पेपर पर खून देखा। जो ने बताया कि उन्होंने शौचालय में लगभग आधा कप खून देखा था। 3. इसके अलावा, उन्होंने कुछ अन्य संकेतों के बारे में भी बताया, जैसे कि:
  • रात को लगातार पसीना आना।
  • पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द।
  • बाथरूम में अधिक बार जाना।
  • झुकने पर पेट में ऐंठन।
  • बार-बार कब्ज होना।
[caption id="attachment_937152" align="alignnone" ] Photo Credit- Freepik[/caption]

कैसे होता है कोलन कैंसर?

कोलन की दीवार म्यूकस मेमब्रेन, टिशू सेल्स और मांसपेशियों की परतों से बनी होती है। यह कैंसर म्यूकस से शुरू होता है, जो हमारे कोलन की सबसे अंदरूनी परत होती है। इसमें ऐसे सेल्स होते हैं जो बलगम और अन्य तरल पदार्थों को बनाते और छोड़ते हैं। यदि ये सेल्स उत्परिवर्तित या बदलती हैं, तो वे कोलन पॉलीप बना सकती हैं। इन कोलन पॉलीप्स में ही कैंसर फैलता है। समय से इलाज शुरू नहीं होता है, तो यह मांसपेशियों और अन्य अंगों तक फैल सकता है।

किन लोगों के लिए रिस्क ज्यादा?

इस कैंसर के सबसे अधिक मामले अमेरिका में पाए जाते हैं। इसके अलावा, पुरुषों में भी महिलाओं की तुलना में यह कैंसर अधिक विकसित होता है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, अश्वेत लोगों में भी यह कैंसर हो सकता है।

इसके कारण

  • अधिक स्मोकिंग या शराब पीना।
  • ज्यादा तला-भुना भोजन खाना।
  • प्रोसेस्ड मीट का सेवन करें।
  • फिजिकल एक्टिविटी से परहेज करें।
  • तंबाकू का सेवन भी हानिकारक है।

बचाव के उपाय

  1. संतुलित वजन बनाए रखें।
  2. अल्कोहल और तंबाकू के सेवन से बचें।
  3. हेल्दी डाइट का सेवन करना।
  4. फैमिली हिस्ट्री है, तो स्क्रीनिंग जरूर करवाते रहें।
  5. व्यायाम करें।
ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी?  Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---