TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Coffee Benefits: स्ट्रेस फ्री रहने के लिए क्यों पीते हैं कॉफी, जानें इसके फायदे

Coffee Benefits: मॉडर्न लाइफस्टाइल में तनाव बढ़ने की समस्या अब आम होती जा रही है, जिसकी वजह से लोग एंग्जाइटी और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। आजकल हर कोई किसी न किसी टेंशन से तनाव में रहता है। खासकर युवा पीढ़ी, छोटी-चोटी बातों से परशानियों में उलझ जाते हैं। कुछ लोग इस तनाव को […]

coffee benefits
Coffee Benefits: मॉडर्न लाइफस्टाइल में तनाव बढ़ने की समस्या अब आम होती जा रही है, जिसकी वजह से लोग एंग्जाइटी और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। आजकल हर कोई किसी न किसी टेंशन से तनाव में रहता है। खासकर युवा पीढ़ी, छोटी-चोटी बातों से परशानियों में उलझ जाते हैं। कुछ लोग इस तनाव को कम करने के लिए गाने सुनते, घूमने जाते हैं या फिर किसी अपने खास के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं, लेकिन एक नुस्खा ऐसा भी है, जो आप अपने घर बैठे ही आजमा सकते हैं। ये नुस्खा है कॉफी पीना। नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में स्टडी से पता चलाता है कि म्यूजिक और कॉफी ने लोगों के दिमाग को काफी हद तक बदल दिया है। यह अनिवार्य रूप से उन्हें 'मन की स्थिति' में शांत रखता है, जो उनके काम में तेजी बढ़ाता है।

जानें स्ट्रेस में कॉफी पीना क्यों है जरूरी?

ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है

कॉफी में कैफीन होता है। ये बॉडी को थकान से लड़ने और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने की क्षमता के लिए जाना जाता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन जर्नल सर्कुलेशन, हार्ट फेलियर 2021 में जारी एक स्टडी के अनुसार, प्रतिदिन एक या एक से ज्यादा कप सादा, कैफीनयुक्त कॉफी पीने से हार्ट अटैक का रिस्क कम होता है।

वेट को मैनेज करता है

जो लोग वजन और हेल्थ को लेकर काफी फिक्र करते हैं, उनके लिए कॉफी पीना काफी बेहतर साबित होता हैं। साथ ही ब्लैक कॉफी वजन को भी काम करता है।

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर को सही रखता है

कॉफी का सेवन करने से लंबे समय में शुगर बढ़ने का खतरा कम हो जाता हैं और डायबिटीज को रोकता है।

मेलेनोमा रिस्क को कम करता है

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में छपे 2015 के एक स्टडी में पाया गया कि जो लोग हर दिन चार या अधिक कप कैफीनयुक्त कॉफी पीते हैं, उनमें डिकैफ़िनेटेड कॉफ़ी या बिना कॉफ़ी पीने वाले लोगों की तुलना में मेलेनोमा विकसित होने का जोखिम 20% कम होता है।

स्ट्रेस में कॉफी सबसे लाभदायक है

स्ट्रेस कम होता है कॉफी का एक कप आपकी सारी टेंशन को दूर करता है। स्ट्रेस कम करने के लिए कॉफी बहुत ही लाभकारी होता है। कॉफी आपको डिप्रेशन से भी बचाता है।


Topics:

---विज्ञापन---