How To Make Soya Poha: पोहा एक ऐसा आहार है जोकि कैलोरी, प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स और विटामिन सी जैसे गुणों का भंडार होता है। पोहा पचाने में बहुत हल्का होता है इसलिए आमतौर पर लोग पोहे को नाश्ते में बनाकर खाना पसंद करते हैं। इसलिए आजतक पोहा तो आपने कई बार खूब खाया ही होगा।
अभीपढ़ें– Papaya Halwa Recipe: पाचन तंत्र को बेहतर बनाएं रखता है पपीते का हलवा, ये रही टेस्टी रेसिपी
लेकिन क्या कभी आपने सोया पोहा का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सोया पोहा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। सोया पोहा स्वादिष्ट और सेहतमंद होता है। इसके साथ ही इसको बनाना भी बहुत सरल होता है। सोया हाई प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है इसलिए ये वेट वॉस के दौरान बेस्ट डिश साबित हो सकती है, तो चलिए जानते हैं सोया पोहा (How To Make Soya Poha) बनाने की विधि-
सोया पोहा बनाने आवश्यक सामाग्री- (How To Make Soya Poha For Weight Loss)