TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

घर में खुशबू वाली मोमबत्ती जलाना हो सकता है जानलेवा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी!

Burning Candles Side Effects: अगर आप भी अपने घर में खुशबू वाली मोमबत्तियों का प्रयोग करते हैं, तो इसके नुकसानों के बारे में जान लें।

Burning Scented Candles Side Effects in Hindi: आजकल लोग घर की सजावट के लिए और आसपास का वातावरण अच्छा करने के लिए खुशबू वाली मोमबत्तियों का यूज करते हैं। यही नहीं कई योग सेंटर्स (Yoga Centers) में भी इसका यूज किया जाता है। लोग अनजाने में ऐसा काम करते हैं जिसके खतरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती। इन मोमबत्तियों को पैराफिन मोम से बनाया जाता है। आपको बता दें मोमबत्ती जलाना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। हंगरी में सेमेल्विस विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. तामस पांडिक्स के अनुसार, मोमबत्तियां संभावित रूप से हानिकारक टॉक्सिक पदार्थों (Potentially Harmful Toxins) को छोड़ती हैं। ये भी पढ़ें- ये 8 आदतें बदलने से देखिए कैसे बदलती है आपकी लाइफ

इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार 

इन सुगंध वाली मोमबत्तियों से माइग्रेन, आंखों और गले में जलन और श्वसन रोगों के बढ़ते जोखिम बढ़ते हैं। साथ ही अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो यह आपकी स्थिति को भी खराब कर सकते हैं। एक रिसर्च में आया है कि दालचीनी (Burning Scented Candles Side Effects) की सुगंध वाली मोमबत्तियों में इस्तेमाल होने वाला सिनामाल्डिहाइड (Cinnamaldehyde) त्वचा में जलन और एलर्जी को पैदा कर सकता है। ये भी पढ़ें:- Blood Sugar के लेवल को कंट्रोल कैसे करें, अपनाएं ये 10 Tips एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपको अपने घर के वातावरण को शुद्ध ही करना है और अच्छी हवा को घर में लाना चाहते हैं, तो बाहर की प्राकृतिक हवा को घर में लाए। उन हवाओं को नहीं जो केमिकल (Chemical) वाले प्रोडक्ट्स से पैदा होती है।

यह लक्षण दिखाई देते हैं:-

  • छींक आना
  • नाक बहना
  • नम आंखें
  • लाल आंखें
  • खासना
  • ज्यादा हांफना
  • चेहरे को बार-बार रगड़ना

Experts ने दी चेतावनी

एक्सपर्ट्स ने बताया कि कुछ मोमबत्ती ब्रांड एक बाती का भी यूज करते हैं जहां कपास को किसी अलग मटेरियल जैसे मेटल के चारों ओर लपेटा जाता है, जिससे जहरीला काला धुआं निकलता है, जिससे (Burning Scented Candles Side Effects) फेफड़ों की समस्याएं भी हो सकती हैं। इससे कैंसर का खतरा तो नहीं होता लेकिन ये खतरनाक जरूर होते हैं। यह सिर्फ मोमबत्तियां नहीं हैं जो इनडोर प्रदूषण का कारण बनती हैं बल्कि सफाई स्प्रे, वेप्स और यहां तक कि फर्नीचर भी ऐसा करते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। [embed]


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.