TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Breast Cancer Symptoms in Men: क्या आप जानते हैं मर्दों को भी होता ब्रेस्ट कैंसर? डॉक्टर से जानिए शुरुआती संकेत और बचाव

Breast Cancer Symptoms in Men: ब्रेस्ट कैंसर इन दिनों कैंसर के सबसे आम प्रकारों में से एक है. पुरुषों के स्तनों में भी थोड़े ऊतक होते हैं जहां ब्रेस्ट कैंसर के सेल पनप सकते हैं. छाती पर गांठे महसूस करना इसके लक्षणों में से एक है.

Breast Cancer Symptoms in Men: ब्रेस्ट कैंसर एक आम कैंसर है. यह भारत में काफी सक्रिय बीमारी है. यह कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला आम कैंसर होता है लेकिन क्या आप जानते हैं पुरुषों को भी ब्रेस्ट कैंसर होता है? जी हां, हर 100 में से 1 ब्रेस्ट कैंसर का मरीज पुरुष होता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक Breast Cancer के 1,92,020 मरीजों का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. हालांकि, इन मामलों में पुरुषों की संख्या कम थी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आदमियों को यह कैंसर नहीं होता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मुंबई के SSO कैंसर अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर जय अनम ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण महिलाओं जैसे हो सकते हैं. आदमियों को आमतौर पर ब्रेस्ट टिश्यू में बिना दर्द की गांठें बनना, ब्रेस्ट को कवर करने वाली स्किन के टेक्सचर या दिखावट में बदलाव होना, निप्पल से डिस्चार्ज होना, जिसमें खून मिला हो सकता है और निप्पल का अंदर धंस जाना या उल्टा दिखना शामिल है. मर्दों में इस बीमारी के बढ़ने का कारण सिगरेट और शराब पीना है. शराब से लिवर खराब होता है, कई बार पुरुषों को इसका कैंसर भी होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-रोज 1 गिलास जीरा पानी पीने से क्या होगा? डॉक्टर से जानें पीने का सही समय और तरीका

---विज्ञापन---

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के संकेत। Male Breast Cancer Symptoms

  • मेल बूब्स (Male Boobs)- पुरुषों को अपने स्तनों का आकार बढ़ा हुआ दिखना कैंसर का लक्षण है.
  • छाती का फूला-फूला हो जाना.
  • छाती के अंदर एक सख्त गांठ महसूस करना.
  • ब्रेस्ट के निप्पलों के पीछे गांठ होना.
  • ब्रेस्ट के आस-पास की स्किन का रंग बदल जाना.
  • ब्रेस्ट कैंसर में निप्पल से खून भी आ सकता है.
  • निप्पल का मुड़ जाना.

क्या है ब्रेस्ट कैंसर का इलाज?

अगर किसी पुरुष को कोई भी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण महसूस होता है तो उन्हें सबसे पहले अपने डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए. अल्ट्रासाउंड कर, ब्रेस्ट में बन रहे लंप्स को चेक करें. ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करने के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्मोन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी करवा सकते हैं. हालांकि, डॉक्टर बायोप्सी के बाद ही इस बात का पता लगेगा कि मरीज को कौन सा इलाज करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Pre-Diabetes Symptoms: प्रीडायबिटीज होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप तो नहीं शिकार, ऐसे करें पहचान


Topics:

---विज्ञापन---