Bone Cracking a sign of Vitamin D Deficiency: आपने देखा होगा कुछ लोग जब बैठकर उठते हैं तो हड्डियों से कट-कट की आवाज आती है। लेकिन, हड्डियों से क्यों आती है ऐसी आवाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए वरना भारी पड़ सकता है। क्योंकि ये हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का इशारा करता है। जो आगे चलकर बड़ा परेशान कर सकता है, जैसे कि ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया। इसलिए हड्डियों को मजबूत करने के लिए जरूरी है प्रॉपर कैल्शियम। सिर्फ अकेले कैल्शियम ही नहीं कर पाएगा पूर्ति क्योंकि ये लक्षण विटामिन की कमी से भी हो सकता है।
हड्डियों से आती चटकने की आवाज से बचने के लिए है ओमेगा-3 से भरपूर खाने पर ध्यान देना चाहिए। वो इसलिए भी क्योंकि ये जोड़ों के लिए तेल की तरह काम करता है। ये जोड़ों में नमी को पैदा कर चटकने से रोकता है। बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। तो ये कुछ तमाम बातें हमें ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि जोड़ों को परेशानियों से बचा जा सके। लेकिन लगता है ज्यादा दिक्कत हो रही तो शुरु में ही डॉक्टर से भी मिलना चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।