Body Mein Vitamin D Ki Kami Kyu Ho Rahi Hai: आज के दौर में लगभग हर कोई विटामिन डी की कमी (Vitamin D Deficiency) से जूझ रहा है. इसकी वजह से लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं, मांसपेशियों में दर्द रहने लगा है और मूड भी ज्यादातर खराब ही रहता है. इसलिए कई लोग धूप में बैठकर इसकी कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. मगर फिर भी विटामिन डी की कमी (Reason of Vitamin D Low) को दूर नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें लगता है कि विटामिन डी की कमी होने की असल वजह धूप की कमी होना है. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि कई फैक्टर्स हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी को प्रभावित कर रहे हैं. ये कौन से कारण हैं? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- Copper T या कॉपर आईयूडी क्या है? डॉक्टर ने बताया कॉपर टी डालने में कितना दर्द होता है और किसे कभी नहीं लगवाना चाहिए
---विज्ञापन---
विटामिन डी की कमी होने की 5 वजह | Factors of Vitamin D Deficiency
डाइट पर ध्यान ना देना- खाना हम सभी खाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम खा क्या रहे हैं? इसमें विटामिन डी को पूरा करने वाले फूड हैं या नहीं. अगर नहीं हैं तो यह गैर करने वाली बात है. आप अपनी डाइट में विटामिन डी की कमी को दूर करने वाले फूड को शामिल करें, जैसे- मछली, अंडा, दूध या संतरा आदि.
स्किन का रंग- यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन विटामिन डी की कमी स्किन के रंग पर भी निर्भर करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्किन में मौजूद मेलेनिन पिगमेंट सूरज की रोशनी से प्रभावित होता है. अगर स्किन का रंग डार्क है तो मेलेनिन पिगमेंट स्किन को सूरज की रोशनी से बचाता है. इसकी वजह से विटामिन डी की कमी होने लगती है.
बढ़ती उम्र- जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे शरीर की विटामिन को बनाने की क्षमता भी कम हो जाती है. इसलिए विटामिन डी की कमी ज्यादातर बुजुर्गों में देखी जाती है. इसलिए उम्र के साथ-साथ विटामिन की कमी को पूरा करने पर ज्यादा ध्यान दें.
मेडिकल कंडीशन- कई बार मेडिकल प्रॉब्लम होने की वजह से भी विटामिन डी की कमी हो जाती है. अगर आपकी कोई ऐसी दवा चल रही है जिससे विटामिन डी का स्तर कम होता है तो कोर्स पूरा करने के बाद इसपर विटामिन की कमी पर भी ध्यान दें.
ब्रेस्ट फीडिंग- अगर आप एक मां हैं तो आपके अंदर विटामिन डी की कमी हो सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंट या ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को ज्यादा विटामिन की जरूरत होती है. अगर इसके स्तर पर वक्त पर ध्यान ना दिया जाए तो बच्चा भी प्रभावित हो सकता है.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- जहरीली हवा फेफड़े ही नहीं लिवर को भी कर रही है खराब, एक्सपर्ट ने बताया वायु प्रदूषण लिवर को कैसे प्रभावित करता है
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.