---विज्ञापन---

ब्लड सर्कुलेशन कैसे करता है काम, क्या जानते हैं ये रुक भी सकता है, जानें कैसे?

Blood Circulation: हमारे शरीर के सभी अंगों को हेल्दी रखने के लिए ब्लड सर्कुलेशन का सही रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि खराब ब्लड सर्कुलेशन का असर पूरे शरीर पर नजर आने लगता है। खराब ब्लड सर्कुलेशन के चलते शरीर में सूजन नजर आने लगती है। कई बार शरीर में कुछ मामूली परेशानी होती है तो […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 12, 2023 15:30
Share :
treatment for poor circulation in hands and feet,what are the symptoms of poor blood circulation in the legs,how to improve poor blood circulation,poor blood circulation in legs,symptoms of poor blood circulation to the brain,how to treat poor circulation in feet,poor blood circulation in hands,blood circulation in heart,blood circulation in human body,blood circulatory system,systemic circulation,blood circulation in heart steps,circulatory system function
blood circulation

Blood Circulation: हमारे शरीर के सभी अंगों को हेल्दी रखने के लिए ब्लड सर्कुलेशन का सही रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि खराब ब्लड सर्कुलेशन का असर पूरे शरीर पर नजर आने लगता है। खराब ब्लड सर्कुलेशन के चलते शरीर में सूजन नजर आने लगती है। कई बार शरीर में कुछ मामूली परेशानी होती है तो कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन बाद में यह परेशानी बेहद खतरनाक साबित हो जाती है। इसके संकेत बहुत धीरे-धीरे से आते हैं। सभी जानते हैं कि खून के बिना एक दिन भी जिंदा नहीं रह सकते हैं। खून का पूरे बॉडी में फ्लो को ही ब्लड सर्कुलेशन कहते हैं।

खराब ब्लड सर्कुलेशन के लक्षण

एक्सरसाइज की कमी और मोटापा होने से खराब ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है। दूसरा है खराब कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना जिससे ब्लड वेसेल्स पर असर होता है। इसके अलावा डायबिटीज और हार्ट की बीमारी की वजह से भी खराब ब्लड सर्कुलेशन की दिक्कत होती है।

---विज्ञापन---

पीठ पर दाने- पीठ पर लाल दाने होने पर खराब ब्लड सर्कुलेशन के लक्षण हो सकते हैं। दरअसल, खराब ब्लड सर्कुलेशन में जब स्किन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता, तो पोर्स बंद होने लगते हैं और पीठ पर दाने निकलने लगते हैं।

शरीर में झनझनाहट- खराब ब्लड सर्कुलेशन होने से बॉडी में झनझनाहट हो सकती है।

---विज्ञापन---

चेहरा नीला पड़ना- खराब ब्लड सर्कुलेशन से फेस पीला पड़ सकता है, इसका कारण होता है शरीर में ऑक्सीजन की कमी।

पैरों में सूजन- पैरों और हाथों में सूजन खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण ही होते हैं। दरअसल, ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं होने पर पैरों के पास ब्लड आकर रूक जाता है और सूजन आ जाती है।

कब्ज की शिकायत- शरीर में सेल्स को बल्ड पूरा न मिलने से पाचन से जुड़ी परेशानी जैसे दस्त, पेट में दर्द, कब्ज हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें- कहीं आपको शुगर तो नहीं, ये संकेत दे सकते हैं गंभीर बीमारी

ब्लड फ्लो रुकने के ये भी हैं लक्षण

  • हाथ-पैर में कमजोरी
  • सुई चुभना महसूस होना
  • त्वचा पीली होना
  • ठंडी हाथ-पैर
  • सुन्न होना
  • सीने में दर्द
  • सूजन

कैसे सही रखें ब्लड सर्कुलेशन

  1. भरपूर मात्रा में पानी पीएं
  2. तनाव बिलकुल ना लें
  3. हेल्दी खाना
  4. एक्सरसाइज करें
  5. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए करें ये काम
  6. एक्सरसाइज
  7. भरपूर पानी पीएं
  8. मसाज
  9. अच्छा आहार लेना
  10. ग्रीन टी कई लाभ देती है
  11. तनाव नहीं लेना चाहिए
  12. नमक कम खाएं

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 12, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें