Bird Flu Symptoms: देश के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू फैला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में पशुपालन विभाग ने राज्य में 7000 से अधिक पोल्ट्री बर्ड्स को मार दिया है और 2000 से अधिक अंडों को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा, कई नॉनवेज शॉप्स को भी बंद करवाया गया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बार फिर बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने दो शॉप्स और एक घर में इसके संक्रमण की पुष्टि की है। मुर्गियों के अलावा बिल्लियां भी संक्रमित हुई हैं। इसके बाद से ही पॉल्ट्री फार्म को बंद करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसे H5N1 वायरस बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।
ये भी पढ़ें- Gall Bladder Stone होने के संकेत देते हैं ये 3 बदलाव
क्या है यह वायरस?
बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों को प्रभावित करता है, लेकिन इंसानों में भी इसका संक्रमण फैल सकता है। हाल ही में देश में बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके कारण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसे H5N1 वायरस के नाम से भी जाना जाता है, जो पक्षियों में कई प्रकार के लक्षणों को दिखाता है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक सीके बिड़ला अस्पताल के डॉक्टर, डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर कहते हैं कि यह वायरस संक्रमित पक्षियों, उनके मल या दूषित सतहों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।
[caption id="attachment_747421" align="alignnone" ] Bird Flu[/caption]
बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण
जुखाम और खांसी।
गले में खराश।
सिरदर्द और शरीर में दर्द होना।
सांस लेने में कठिनाई होना या सांस नली में इंफेक्शन होना।
बुखार और ठंड लगना।
थकान और कमजोरी होना।
आंखों में संक्रमण होना जिससे इनका लाल दिखना।
बर्ड फ्लू के कारण
यह एक वायरल संक्रमण है जो कि H5N1, H7N9 और अन्य एवीयन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है। यह आमतौर पर संक्रमित पक्षियों से फैलता है। इसके कुछ कारणों में संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आना और सही से न पकाए हुए अंडे या मांस का सेवन करना शामिल हैं।
बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय
संक्रमित पक्षियों से दूरी बनाए रखें।
चिकन और अंडे को अच्छे से पका कर खाएं या इन दिनों कोशिश करें कि आप इन चीजों को न खाएं।