---विज्ञापन---

जवानी में ही सफेद हो रही दाढ़ी या नहीं बढ़ रही हैं मूंछें? ऐसे में अपनाएं ये उपाय

Beard And Mustache Hair Growth Tips: क्या आपके भी दाढ़ी और मूंछ के बाल समय से पहले सफेद होने लगे हैं? जिन्हें फ्लॉन्ट करने की जगह आपको उन्हें छुपाना पड़ता है। अगर हां, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप काली और लंबी दाढ़ी-मूंछ पा सकते हैं।

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jun 1, 2024 14:04
Share :
Beard And Mustache Hair Growth Tips

Beard And Mustache Hair Growth Tips: आज के समय में काली व लंबी दाढ़ी और मूंछ का ट्रेंड लड़कों के बीच बना हुआ है। छोटी उम्र में ही बच्चे लंबी-लंबी दाढ़ी रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस बात से भी परेशान हैं कि समय से पहले उनकी दाढ़ी-मूंछ सफेद हो रही है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में आप नेचुरल तरीके से दाढ़ी-मूंछ के बालों को काला व बढ़ा सकते हैं।

होम्योपैथिक मेडिसिन का कर सकते हैं सेवन

दाढ़ी को लंबा और काला करने के लिए आप होम्योपैथिक मेडिसिन ले सकते हैं। होम्योपैथिक मेडिसिन का असर भले ही धीरे-धीरे होता है, लेकिन इसकी खास बात ये है कि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। डॉ कपिल देव के अनुसार, दाढ़ी को लंबा और काला करने के लिए आप सुबह, दोपहर और रात में Embelica Officinalis मेडिसिन की 10-10 बूंदे पानी में डालकर ले सकते हैं। इसी के साथ आपको Lycopodium 200 मेडिसिन भी लेनी होगी। Lycopodium 200 को आपको सुबह और शाम पानी में डालकर दो-दो बूंद ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Embelica Officinalis मेडिसिन में बैक्टीरिया-विरोधी गुण होते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा कम होता है। साथ ही दाढ़ी तेजी से बढ़ती है। वहीं जिन लोगों के बाल समय से पहले ही झड़ने लगते हैं, उन्हें Lycopodium 200 मेडिसिन लेने की सलाह दी जाती है। इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं। साथ ही समय से पहले गंजेपन की समस्या भी नहीं होती है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Dr-kapil Dev (@dr_kapil_dev_)

ये भी पढ़ें- लड़कियों के पास ही नहीं, लड़कों के पास भी हैं ढेरों Footwear के ऑप्शन, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान!

काली व लंबी दाढ़ी बढ़ाने के घरेलू उपाय

  • दाढ़ी को बढ़ाने के लिए आप नियमित रूप से जैतून का तेल लगा सकते हैं। सुबह और शाम दो से तीन बूंदों से आप अपनी दाढ़ी की मसाज कर सकते हैं। दरअसल, जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा होती है, जिससे बालों के रंग को स्टिमुलेट करने में मदद मिलती है।
  • दाढ़ी-मूंछ बढ़ाने के लिए आप आंवला खा सकते हैं। इसके अलावा आंवले के तेल से दाढ़ी की मसाज भी कर सकते हैं। आंवले में विटामिन और मिनरल की उच्च मात्रा होती है, जिससे नेचुरल तरीके से बाल बढ़ते हैं।
  • करी पत्ते और नारियल तेल से बने पेस्ट से भी दाढ़ी-मूंछ बढ़ सकती है। ये पेस्ट आप घर पर ही बना सकते हैं। पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्राई पैन को गैस पर रखें। उसमें नारियल का तेल डालें और उसे गर्म करें। फिर उसमें एक मुट्ठी करी पत्ते डालें। दोनों चीजों को अच्छे से पकाएं। पकने के बाद मिश्रण को किसी बाउल में निकाल लें। ठंडा होने पर इसे अपनी दाढ़ी पर लगाएं। नियमित रूप से अगर आप इस पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही समय में आपकी दाढ़ी-मूंछ बढ़ने लगेंगी।

ये भी पढ़ें- Men Perfumes से भी अट्रैक्ट होती हैं युवतियां! कैसा हो परफ्यूम जो तुरंत हो जाए प्यार?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।   

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jun 01, 2024 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें