TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

खाने के बाद इन 5 चीजों को करने से बचें, वरना सेहत को नुकसान होना तय

After Meal Avoid These Mistakes: लजीज खाना खाने के बाद आराम करना सभी को पसंद है। अच्छे और बेहतर डाइजेशन के लिए फटाफट बेड पर जाने का मन हो सकता है। हालांकि, खाने के बाद कुछ आदतें पाचन पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं। सभी को टाइम पर खाने के बाद ये नार्मल गलतियां करते […]

avoid these mistakes after meal
After Meal Avoid These Mistakes: लजीज खाना खाने के बाद आराम करना सभी को पसंद है। अच्छे और बेहतर डाइजेशन के लिए फटाफट बेड पर जाने का मन हो सकता है। हालांकि, खाने के बाद कुछ आदतें पाचन पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं। सभी को टाइम पर खाने के बाद ये नार्मल गलतियां करते रहते हैं, लेकिन इन्हें लेकर जागरूक होना हेल्दी आदतों की ओर पहला कदम है। कुछ नुकसानों से बचकर बेहतर पाचन का सर्पोट कर सकते हैं। याद रहे शरीर को हेल्दी बनाना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। खाने के बाद किसी एक्टिविटी में शामिल होना- खाने के बाद अगर आप तुरंत ही किसी एक्टिविटी में सामिल होते हैं तो ये आपके पाचन की क्रिया पर असर सकती है। ऐसा करने से पाचन कुछ अंगों से दूर कर देते हैं। जिससे पेट में दिक्कत, ऐंठन और सुस्ती हो सकती है। बहुत ज्यादा पानी पीना- हाइड्रेटेड रहना सेहत के लिए जरुरी होता है, लेकिन खाने के बाद पानी पीने से वो भी ज्यादा मात्रा में एसिड को पतला करता है, जिससे पाचन पर असर पड़ता है। लेटना- खाना खाने के बाद एकदम लेट जाने की आदत सीने में जलन और एसिड का कारण बन सकती है, जो पाचन पर असर कर सकती है। ये भी पढ़ें- इन 5 बीमारियों के लिए रामबाण है भीगी किशमिश और यह भी होंगे 10 फायदे कैफीन का सेवन- जो लोग अक्सर कॉफी और चाय का अधिक सेवन करते हैं। वो कुछ तरीके से आइरन और कैल्शियम के अवशोषण पर असर डाल सकते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए कैफीन का यूज कम मात्रा में करने के लिए सलाह दी जाती है। शरीर को कैफीन के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए प्रॉपर टाइम देती है। दांतों की सफाई न करना- खाने के बाद दांतों की सुरक्षा के लिए हमेशा ब्रश करना चाहिए। क्योंकि कई तरीकों से ब्रश न करना वो भी खाना खाने के बाद दांतों और मसूड़ों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जब कुछ कण दांतों में फंस जाते हैं, तो वे दांतों में बीमारी का कारण बनते हैं। इसलिए ब्रश करना खाने के बाद दांतों में प्लाक को रोकने में हेल्प मिलती है। Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.