TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

आखों में दिखते हैं इन 7 बीमारियों के लक्षण, जानिए आंखों का पीलापन, पानी आना, सूजन और कीचड़ जमने का क्या कारण है

Yellow Eyes Causes: ऐसी कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जिनके लक्षण आंखों पर नजर आते हैं. यहां जानिए कौन सी हैं ये बीमारियां जिनके वॉर्निंग साइन आंखों में दिखते हैं और समय रहते पहचाने जा सकते हैं.

आंखें किन बीमारियों का वॉर्निंग साइन देती हैं, जानिए यहां.

Diseases Signs In Eyes: आंखें बाहरी दुनिया को खुद में बसा लेती हैं तो शरीर के अंदर क्या चल रहा है उसका भी हाल बताती हैं. ऐसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें (Health Problems) या कहें बीमारियां हैं जिनके लक्षण आंखों पर नजर आते हैं. आंखों से पानी आना, आंखों में सूजन, आंख दर्द करना, जरूरत से ज्यादा कीचड़ जमना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी बहना या फिर धुंधला नजर आना किसी गंभीर बीमारी का वॉर्निंग साइन हो सकता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह समय रहते आंखों से बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.

आंखें किन बीमारियों के लक्षण देती हैं

धुंधला नजर आना

---विज्ञापन---

अगर आपको धुंधला नजर आता है तो इसकी वजह डायबिटीज हो सकती है. धुंधला दिखना डायबिटीज का संकेत (Diabetes Sign) हो सकता है क्योंकि लंबे समय तक हाई शुगर लेवल्स रहते हैं तो आंखों की छोटी ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचता है और इससे डायबिटीज रेटिनोपैथी हो जाती है. ऐसे में आंखें कमजोर होने लगती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – कैसे पता चलेगा कि विटामिन डी की कमी है? शरीर में ऐसे दिखते हैं Vitamin D Deficiency के संकेत

आंखों में कीचड़ आना

सोकर उठने के बाद आंखों में थोड़ा बहुत कीचड़ नजर आता है. लेकिन, अगर आंखों में बार-बार और जरूरत से ज्यादा कीचड़ आता है तो इसकी वजह कंजंक्टिवाइटिस, एलर्जी या कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है.

आंखों में पीलापन

लिवर खराब होने पर आंखों में पीलापन (Aankho me peelapan) नजर आ सकता है. लिवर बिलिरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता जिससे यह खून में बढ़ने लगता है और आंखों पर पीलापन दिखने लगता है. आंखों का पीलापन हेपेटाइटिस, ज्यादा शराब पीना या फिर किसी तरह के इंफेक्शन के चलते भी हो सकता है.

कोर्निया के चारों ओर घेरा

अगर आंखों के काले हिस्से यानी कोर्निया के चारों और सफेद या भूरे रंग की लकीर दिखती है तो यह आंखों में फैट जमा होने का संकेत है. 40 वर्ष की उम्र के बाद ऐसा सामान्य तौर पर हो जाता है. कम उम्र में ऐसा होना हाई कॉलेस्ट्रोल का लक्षण (High Cholesterol Symptom) हो सकता है.

आंखों में सूजन होना या आंख से पानी आना

आंखों में सूजन होने की वजह एलर्जी, कंजंक्टिवाइटिस, साइनस, नींद की कमी, ज्यादा रोना, थायराइड या फिर किडनी रोग का लक्षण हो सकता है. पलकों पर कोई दर्दनाक फुंसी निकलने पर भी आंख सूज सकती है. वहीं, आंखों में वायरल इंफेक्शन, एलर्जी या आंसू नलिका के अवरुद्ध हो जाने पर आंखों से लगातार पानी बहता है.

आंखों में खुजली होना

आंखों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं. एलर्जी, ड्राई आई सिंड्रोम, संक्रमण जैसे कंजंक्टिवाइटिस, ब्लेफेराइटिस या बाल चले जाने से खुजली हो सकती है. कई बार कॉन्टेक्ट लेंस के कारण भी आंखों में जलन और खुजली हो जाती है.

आंखों में दर्द होना

आंखों में दर्द होने की सामान्य वजह आंखों का सूखना, एलर्जी, संक्रमण, साइनेस, सिरदर्द या माइग्रेन का दर्द हो सकता है. इसके अलावा बहुत ज्यादा देर तर फोन या कंप्यूटर के इस्तेमाल से आंखों में दर्द हो सकता है. ग्लूकोमा, आइरिटिस या ऑप्टिक न्यूरिटिस जैसी कंडीशंस भी आंखों के दर्द की वजह बनती हैं.

अगर आपको आंखों पर इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो समय रहते डॉक्टर से संपर्क करके जांच करना जरूरी है. वॉर्निंग साइन पहचान लिए जाएं तो किसी भी समस्या का जल्द से जल्द पता लगाकर उसे गंभीर बीमारी बनने से रोका जा सकता है.

यह भी पढे़ें- क्या स्वेटर पहनकर सोना ठीक है? यहां जानिए जैकेट, Sweater या जुराब पहनकर सोने पर क्या होता है

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---