नई दिल्ली:पाकिस्तान में आई बाढ़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संवेदना दिखाने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पीमए ने लिखा 'मैं धन्यवाद करता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ के कारण हुए मानव और भौतिक नुकसान पर संवेदना के लिए। इंशाअल्लाह लोग इस प्राकृतिक आपदा के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करेंगे और अपने जीवन और समुदायों का पुनर्निर्माण करेंगे।
अभीपढ़ें– Jharkhand: हेडमास्टर के इशारे पर छात्रों ने अध्यापकों को पेड़ से बांधकर पीटा, प्रैक्टिकल में कम अंक मिलने से हुए फेल!अभीपढ़ें– कर्नाटक के मंत्री आनंद सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, पूरे परिवार को दी थी जलाने की धमकी
इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जून के बाद से पाकिस्तान में मानसून की बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1136 तक पहुंच गई है। जिसमें पिछले 24 घंटों में 75 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में बाढ़ से हो रही तबाही पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा “पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ। हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और सामान्य स्थिति की जल्द बहाली की उम्मीद करते हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें