TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Ankita Murder Case: आरोपियों को नहीं मिली जमानत, कोटद्वार के सभी वकीलों ने लिया बड़ा फैसला

Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत तीनों आरोपियों की जमानत नहीं हो पाई है, क्योंकि कोटद्वार (Kotdwar) के वकीलों ने पुलकित का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अंकिता भंडारी के पिता ने पूर्व में उत्तराखंड […]

Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत तीनों आरोपियों की जमानत नहीं हो पाई है, क्योंकि कोटद्वार (Kotdwar) के वकीलों ने पुलकित का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अंकिता भंडारी के पिता ने पूर्व में उत्तराखंड के वकीलों से अपील की थी कि कोई भी आरोपियों का केस न लड़े।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया ऐलान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने बताया कि कोटद्वार के सभी वकीलों ने आरोपी पुलकित आर्य और उसके दो साथियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। उसी के संबंध में एक प्रस्ताव रखा गया था। वहीं कोटद्वार में वकीलों द्वारा आरोपी का मुकदमा नहीं लड़ने के फैसले के कारण बुधवार को आरोपियों की जमानत पर सुनवाई भी नहीं हुई। आरोपी की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर को खत्म हो रही है। अभी पढ़ें Chhattisgarh: MBBS की 17 छात्राओं को चूहों ने काटा, शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रबंधन

पिता ने की थी अपील, आरोपियों का केस न लड़े कोई वकील

जानकारी के मुताबिक सोमवार को अंकिता के परिवार वालों से मिलने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान परिवार वालों ने 9 मांगों वाला एक ज्ञापन सौंपा था। इन मांगों के साथ अंकिता के पिता ने एक अपील भी की थी। इसमें उन्होंने गुहार लगाई थी कि उत्तराखंड का कोई भी वकील आरोपियों का केस न लड़े। इसी अपील को मानते हुए कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह घोषणा की। अभी पढ़ें Agra News: ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, कारोबारियों की बढ़ीं धड़कनें, जानें क्या है मामला

वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किए

अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए बनी एसआईटी टीम की प्रभारी डीआईजी पीआर देवी ने भी मामले की जांच तेज कर दी है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से मंगलवार को एक प्रेसनोट जारी किया गया। इसमें बताया कि आरोपियों की ओर से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाले दो वाहनों को कब्जे में लिया गया है। इनमें एक एक्टिवा स्कूटर और एक बाइक शामिल है। वहीं रिजॉर्ट में काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों को भी पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा रहा है। अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   


Topics:

---विज्ञापन---