TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘नहीं सोचना चाहिए लोग क्या सोचेंगे,’ शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी और सानिया मिर्जा से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी

Shoaib Malik First Reaction After Third Marriage: शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी पर तोड़ी चुप्पी। ट्रोलर्स को दिया जवाब।

तीसरी शादी के बाद शोएब की पहली प्रतिक्रिया Image Credit: News 24
Shoaib Malik First Reaction After Third Marriage: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बीते कुछ दिन पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को सानिया मिर्जा को छोड़ने और सना जावेद से तीसरी शादी करने के लिए काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। सना जावेद से शादी करने के बाद शोएब मलिक का बांग्लादेश प्रीमियर लीग में प्रदर्शन भी बेहद खराब हो गया था, इतना ही नहीं शोएब पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगने लगे थे। वहीं अब शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ अपनी तीसरी शादी और सानिया मिर्जा से अलग होने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। शोएब मलिक ने अब ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी को लेकर ट्रोल होने के बाद अब पहली बार शोएब मलिक का रिएक्शन सामने आया है। शोएब ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि आपकों हमेशा वहीं करना चाहिए जो आपका दिल चाहता है। कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे। भले ही आपकों लगे कि लोग क्या सोचेंगे और बोलेंगे तब भी आपकों अपने दिल की सुननी चाहिए। चाहे उसके लिए 10 साल या 20 साल लग जाए। अगर आप कुछ नहीं भी करोगे तब भी लोग बोलेंगे।

सानिया के साथ रहते हुए शोएब-सना के अफेयर की थी खबरें

शोएब मलिक ने अपनी दूसरी शादी भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से की थी। लंबे समय तक सानिया और शोएब एक-दूसरे के साथ रहे और उनका एक बेटा भी है। जो फिलहाल सानिया के साथ ही रहता है। सानिया के साथ रहते हुए भी शोएब और सना जावेद के अफेयर की खबरें सामने आई थी। शादी से पहले सना और शोएब ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कुछ नहीं बोला था। दोनों ने अचनाक से 19 जनवरी को एक-दूसरे से शादी करके सभी को चौका दिया। शोएब-सना की शादी होने के बाद फैंस के जहन में एक सवाल उठ रहा था कि बिना सानिया को तलाक दिए शोएब तीसरी शादी कैसे कर सकता है। जिसके बाद सानिया की बहन अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि शोएब और सानिया का तलाक कुछ महीने पहले ही खुला के जरिए हो चुका है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें ये भी पढ़ें:- Jay Shah दे सकते हैं इस्तीफा? आखिर क्यों ACC चीफ और BCCI सचिव को लेना पड़ेगा ये फैसला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.