TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

New Delhi: सयुंक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान, 20 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे लाखों किसान

New Delhi: संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। यह निर्णय गुरुवार को एसकेएम नेताओं की बैठक में लिया गया। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि यह आंदोलन कितने दिन चलेगा? हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई बैठक गुरुवार को एसकेएम नेताओं की हरियाणा […]

New Delhi: संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। यह निर्णय गुरुवार को एसकेएम नेताओं की बैठक में लिया गया। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि यह आंदोलन कितने दिन चलेगा?

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई बैठक

गुरुवार को एसकेएम नेताओं की हरियाणा कुरुक्षेत्र में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी 40 किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद एसकेएम ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने 20 मार्च से आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। देशभर से लाखों किसान 20 मार्च को दिल्ली पहुंचेगे ताकि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कर्ज माफी सहित लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू किया जा सके। और पढ़िए –  प्रधानमंत्री मोदी बोले- मैं PM के साथ UP का सांसद, इन्वेस्टर्स का स्वागत करता हूं

इन मांगों के लिए करेंगे प्रदर्शन

एसकेएम नेता युद्धवीर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने तय नहीं किया है कि आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा या नहीं, लेकिन 20 मार्च को सभी राज्यों के किसान पहुंचेंगे और बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी, एमएसपी की गारंटी, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेना, आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना शामिल है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---