‘मैं नहीं गुरुग्राम मॉल का मालिक, भाजपा सांसद ने किया था उद्घाटन’, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव
पटना: गुरुग्राम में एक मॉल के मालिकाना हक वाले आरोप पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर पलटवार किया है। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा है कि मैं मॉल का मालिक नहीं हूं। मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उस मॉल का उद्घाटन भाजपा के ही एक सांसद ने किया था। तेजस्वी यादव ने ये बातें विधानसभा सत्र के दौरान कही।
अभी पढ़ें – Tata Punch EV: कम दाम और लंबी रेंज के साथ जल्द सड़कों पर दौड़ेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें
निर्माणाधीन मॉल पर सीबीआई ने की है छापेमारी
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में एक निर्माणाधीन मॉल पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉल का स्वामित्व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास है।
राजद-जदयू की साझेदारी सबसे लंबी पारी खेलने जा रही है: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है। यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा है।
भाजपा पर तेजस्वी ने लगाए ये आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब आप भाजपा के साथ रहेंगे, उनसे हाथ मिला लेंगे तब सब ठीक रहेगा, नहीं तो आपके पीछे सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स को लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है। जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं।
तेजस्वी का आरोप- मेरे परिवार को परेशान किया जाता है
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि मेरे परिवार को परेशान किया जाता है। हम लोग समाजवादी लोग हैं, हम लोग डरने वाले लोग नहीं है। हमलोग बिहार के लोग हैं, दिल्ली में बैठे लोगों को बिहार समझ में नहीं आया है। अगर हमलोगों को डराकर धमकाने की कोशिश की जाएगा तो हम लोग डरने वाले नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि पत्रकार हमसे सवाल पूछते हैं कि बिहार में परिवर्तन कैसे हुआ? मैंने हाथ जोड़कर कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ जैसे हुआ, वैसा कुछ बिहार में नहीं हुआ है।
अभी पढ़ें – 2022 Maruti Alto K10: कम कीमत और शानदार फीचर्स वाली नई Alto K10 का बाजार में तहलका जारी, जानें डिटेल्स
पूंजीपतियों का कर्ज माफ होता है लेकिन किसानों का नहीं: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों का माफ कर दिया जाता है। खाने पीने के सामान पर जीएसटी लगा दिया जाता है, किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है। बता दें कि बिहार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव से जब सीबीआई की छापेमारी के संबंध में सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि सबका जवाब विधानसभा में दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.