TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर कहा संघर्ष रोक दें, सैन्य कार्रवाई नहीं है हल 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर गंभीर चर्चा हुई। अभी पढ़ें – आंध्र प्रदेश के डॉक्टर ने यूक्रेन में पाला था जगुआर और पैंथर, अब भारत सरकार से की ये अपील---विज्ञापन---   PM […]

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर गंभीर चर्चा हुई। अभी पढ़ें आंध्र प्रदेश के डॉक्टर ने यूक्रेन में पाला था जगुआर और पैंथर, अब भारत सरकार से की ये अपील     सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने शत्रुता को जल्द खत्म करने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर चलने की जरूरत दोहराई। बातचीज में पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और किसी भी शांति प्रयास में योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया। पीएमओ सूत्रों के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ अपनी टेलीफोन पर बातचीत में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व को भी दोहराया। अभी पढ़ें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ वोटिंग में भारत ने नहीं लिया भाग, कहा- संवाद ही विवाद निपटाने का एकमात्र तरीका पीएम मोदी ने भारत द्वारा परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि परमाणु सुविधाओं के खतरे में सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---