Justice Abdul Nazeer Controversy: कानून मंत्री किरन रिजिजू बोले- भारत को अपनी पर्सनल जागीर नहीं समझ सकते
Justice Abdul Nazeer Controversy: देश में रविवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उपराज्यपाल बदले गए थे। लेकिन इन सब के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस ने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि न्यायिक व्यवस्था के लोगों को सरकारी पद क्यों दिए जा रहे हैं। वहीं, कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति पर एक बार फिर से ईको सिस्टम जोरों पर है।
और पढ़िए –Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिले, जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार ने ली शपथ
भारत संविधान के नियमों से चलता है
कांग्रेस ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य न्यायपालिका के लिए खतरा है। साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जो भी पीएम मोदी के लिए काम करता है उसे राज्यपाल बना दिया जाता है। वहीं, कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि यह बेहतर तरीके से समझना चाहिए कि वे अब भारत को अपनी पर्सनल जागीर नहीं समझ सकते। अब भारत संविधान के नियमों के अनुसार चलता है।
राम मंदिर पर दिया था फैसला
बता दें कि जस्टिस नजीर राम मंदिर पर फैसला देने वाली बेंच में शामिल थे। उन्होंने भी मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला दिया था। राम मंदिर पर दिए अपने फैसले के बाद उन्होंने कहा था कि अगर उस फैसले पर अपनी राय रखी होती तो वह अब तक अपने समुदाय के हीरो बन जाते, लेकिन उन्होंने देश के बारे में सोचा। 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें 40 दिन बाद ही गर्वनर बनाकर भेज दिया।
और पढ़िए –Turkey Earthquake: NDRF डॉग स्क्वॉड में शामिल जूली और रोमियो का कमाल, मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को ऐसे बचाया
कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि अयोध्या, नोटबंदी जैसे मामलों के पक्ष में फैसला सुनाने वाले रिटायर्ड जस्टिस को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि जो मोदी, अडाणी के लिए काम करते हैं, जो सिर्फ मोदी के लिए काम करते हैं, वे अब राज्यपाल हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.