रांची: झारखंड में कल विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र होगा। राज्य में राजनीतिक संकट के बीच आयोजित इस सत्र के अलग मायने निकाले जा रहें हैं। इससे पहले 1 सितंबर को झारखंड में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई थी। इसी बैठक में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर मुहर लगी थी। इसके अलावा इस सत्र में वीवीआईपी के लिए एक माह तक एक चार्टर्ड प्लेन लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई थी।
अभी पढ़ें – नीतीश बोले- केंद्र में मंत्री पद के लिए हुई थी अनबन, दो नाम मांगे थे जब दिल्ली गए तो मिला 'धोखा'
एक दिवसीय सत्र से पहले छत्तीसगढ़ के एक होटल में ठहरे झारखंड यूपीए विधायक रविवार शाम रांची लौट आए हैं। 1 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में जो चार्टर्ड प्लेन लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वह एक महीने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी के लिए झारखंड से बाहर की यात्रा के लिए होगा। चार्टेड विमान किराये पर लेने के लिए 2.06 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गयी है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें