TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

क्या फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन? अदालत ने सुनाया आदेश

Jharkhand Floor Test : झारखंड में 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन की सरकार को सपोर्ट करने के लिए हेमंत सोरेन आएंगे या नहीं, इसे लेकर कोर्ट ने आदेश दिया है।

सीएम हेमंत सोरेन। (File Photo)
Jharkhand Floor Test : झारखंड में अभी भी राजनीतिक संकट खत्म नहीं हुआ है। चंपई सोरेन ने भले ही सीएम पद की शपथ ले ली है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फ्लोर टेस्ट है। इंडिया गठबंधन के कुछ विधायक हैदराबाद भी शिफ्ट किए गए हैं, लेकिन बहुमत का आंकड़ा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। क्या हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे? इसे लेकर अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को एक दिन में डबल झटका लगा था, लेकिन आज उनको कोर्ट से राहत मिली है। उन्होंने अदालत में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने को लेकर याचिका दाखिल की थी, जिस पर आदेश सुनाया गया है। पीएमएलए कोर्ट रांची ने शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। यह भी पढ़ें : Hemant Soren को एक दिन में लगा डबल झटका, ED को मिली 5 दिन की रिमांड ईडी की हिरासत में हैं हेमंत सोरेन जमीन घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एक दिन के बाद पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश सुनाते हुए पूर्व सीएम को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। दूसरी तरफ चंपई सोरेन ने राजभवन में सीएम पद की शपथ ग्रहण की। यह भी पढ़ें : झारखंड में फ्लोर टेस्ट के लिए कितने चाहिए विधायक? समझें पूरा समीकरण 5 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट अब चंपई सोरेन को 5 फरवरी को बहुमत साबित करना है। इसके लिए हैदराबाद में इंडिया गठबंधन के 36 विधायक शिफ्ट किए गए हैं और कुछ विधायक झारखंड में ही रुके हैं। बताया जा रहा है कि महागठबंधन के कुछ विधायक नाराज हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा पूरा कराने के लिए हेमंत सोरेन भी आएंगे और चंपई सोरेन की सरकार को बचाएंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.