के जे श्रीवत्सन, जलोर: राजस्थान के जालोर जिले में टीचर की पिटाई से दलित बच्चे की मौत के मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जिस सरस्वती विद्या स्कूल में यह घटना हुई थी उसकी मान्यता रद्द कर दी गई है। इससे पहले सोमवार को राजस्थान के जालोर जिले में टीचर की पिटाई से दलित बच्चे की मौत के मामले में सोमवार को बारां जिले की अटरू विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने इस्तीफा दे दिया। मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि “जालौर में 9 वर्षीय दलित छात्र की मौत से मैं बहुत आहत हूं। मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
परिजनों में आक्रोश
बच्चे की मौत के बाद परिजनों समेत अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया। प्रशासन के अधिकारी पीड़ित परिवार वालों से बातचीत करने के लिए गांव पहुंचे थे। कई सामाजिक संगठन भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो गए हैं। इस कारण सामाजित संगठनों-परिजनों की प्रशासन से झड़प भी हो गई।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Click Here - News 24 APP अभीdownload करें