Ishan Kishan Career Indian Cricket Team: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अचानक अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। वह टेस्ट टीम का वहां हिस्सा थे लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम से रिलीज किए जाने की परमिशन मांगी थी। इसके बाद उन्हें रिलीज तो किया गया लेकिन खबरें ऐसी थीं कि टीम मैनेजमेंट उनके रवैये से नाराज है। फिर उसके बाद अफगानिस्तान सीरीज से वह बाहर रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच के स्क्वॉड में उन्हें नहीं चुना गया। अब जब उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ वापस प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा था तो भी उन्हें आखिरी तीन मैचों के लिए जगह नहीं दी गई।
ईशान के करियर पर लगा ब्रेक?
इसके बाद ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के करियर पर ब्रेक लग गया है? क्योंकि वनडे टीम में वैसे भी उनके जगह बन नहीं पा रही है। वर्ल्ड कप से पहले और वर्ल्ड कप में वह लगातार मौके की तलाश में जुटे रहे। अब टेस्ट से उन्होंने खुद नाम वापस लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। वहीं इस साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। आईपीएल में या तो वह बहुत बड़ा कुछ कमाल कर देते हैं तो भले उन्हें टीम में जगह मिल जाए, अगर वह ठीकठाक भी प्रदर्शन करते हैं तो अब उनका टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।
क्या टीम सेलेक्शन से नाराज थे ईशान?
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं कि ईशान किशन टीम इंडिया के सेलेक्शन से नाराज थे। उनकी नाराजगी की वजह थे जितेश शर्मा जिन्हें लगातार ऑस्ट्रेलिया सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में ईशान के आगे मौका मिला। रिपोर्ट्स में जानकारी मिली की इसी कारण किशन ने अपना नाम वापस ले लिया था। पर खबरें ऐसी भी हैं कि ईशान को कोच और टीम मैनेजमेंट द्वारा रणजी खेलने की हिदायत भी मिली जिसे शायद उन्होंने बार-बार ठुकरा दिया। यही सब कारण देख ऐसा लगने लगा है कि शायद कुछ ना कुछ तो मामला है ईशान किशन जिस कारण टीम से बाहर हैं।