IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आखिरकार इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराया। जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में टीम को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है और सीएसके अभी भी 10वें नंबर पर ही है। इस जीत से टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं। सीएसके अब भी टॉप 4 में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें आगे के मैचों में जीत हासिल करनी होगी और बाकी टीमों के नतीजे भी उनके पक्ष में आने चाहिए।
सीएसके के पास लीग में अभी 7 मैच बचे
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इस आईपीएल सीजन में अब तक 2 मैच जीत चुकी है। टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, यानी लीग राउंड में उसके अभी 7 मैच बाकी हैं। अगर सीएसके अपनी बाकी सभी 7 मैच जीत लेती है, तो उसके कुल 14 अंक और जुड़ जाएंगे। फिलहाल टीम के पास 4 अंक हैं, ऐसे में कुल मिलाकर उसके 18 अंक हो सकते हैं। 18 अंक होने पर टीम के टॉप 4 में पहुंचने की पूरी संभावना है। अक्सर ऐसा भी देखा गया है कि टीमें सिर्फ 14 अंक लेकर भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में 18 अंक होने पर सीएसके के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी आसान हो सकता है।
Rasheed’s dream debut 🌟
Dube’s calm finish 🔥
And of course, MSD’s presence 💛---विज्ञापन---🎥 Shaik Rasheed shares how Dhoni’s calm and Dube’s pep talk boosted his confidence, while Dube relives finishing the game with the veteran 👊 – By @ameyatilak #TATAIPL | #LSGvCSK | @IamShivamDube
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
अब भी सभी 10 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में
अगर पूरे आईपीएल की बात करें तो अभी तक कोई भी टीम ना तो प्लेऑफ में पहुंची है और ना ही टूर्नामेंट से बाहर हुई है। सभी 10 टीमें अब भी टॉप 4 की दौड़ में बनी हुई हैं। जिन टीमों के पास अभी 8 अंक हैं, उनके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान मानी जा सकती है। वहीं जिन टीमों के पास सिर्फ 4 अंक हैं, उनके लिए काम थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन मौका अभी भी बाकी है। आने वाले मैच काफी दिलचस्प होने वाले हैं और कौन सी टीम टॉप 4 में पहुंचेगी, यह देखना मजेदार होगा।
धोनी की कप्तानी में टीम ने दूसरा ही मैच जीत लिया
एमएस धोनी अब फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जिताया था। इस साल उन्होंने अब तक सिर्फ दो मैचों में टीम की कमान संभाली है। पहले मैच में भले ही टीम को हार मिली, लेकिन दूसरे ही मैच में धोनी ने टीम को शानदार जीत दिला दी। खास बात ये रही कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ धोनी ने खुद भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। अगर धोनी इसी फॉर्म में खेलते रहे, तो चेन्नई के लिए आगे की जीतें ज्यादा दूर नहीं हैं।