Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने कविता को समन जारी किया था। जिसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। मामले में अब ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है।
के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि नियमानुसार ईडी एक महिला को दफ्तर में बुलाकर पूछताछ करने के लिए समन नहीं भेज सकती है। उनसे उनके आवास पर ही पूछताछ की जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने बीती 15 मार्च को ईडी के समन को चुनौती देने के मामले में 24 मार्च को सुनवाई करने की मंजूरी दी थी। ईडी ने कविता को 16 मार्च को उपस्थित होने को कहा था। लेकिन कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित होने की वजह से पेश नहीं होने हवाला दिया था। इसके बाद ईडी ने 20 मार्च को नए सिरे से समन जारी किया था।
और पढ़िए – रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, टिकैत बोले- जब तक मांगें नहीं होंगी पूरी, आंदोलन जारी रहेगा
कैविएट एक कानूनी दस्तावेज है जिसके जरिए न्यायालय को कोई विशेष कार्रवाई करने से रोकने का आग्रह अथवा विपक्षी पार्टी को कोई राहत देने के पहले कैविएट दाखिल करने को अपना पक्ष रखे जाने का मौका दिया जा सके।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें