ताइपे: ताइवान के आसपास चीन का सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। गुरुवार को ताइवान के पूर्वी हिस्से में पहले से निर्धारित क्षेत्रों में लंबी दूरी की रॉकेट आर्टिलरी और पारंपरिक मिसाइलों के जरिए लाइव फायर ड्रिल की गई।
वहीं, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में चीनी सेना ने कई बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। ताइवानी सेना हालात पर नजर बनाए हुए है और उसने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है।
औरपढ़िए – सावधान रहें…Al Qaeda चीफ के मारे जाने के बाद अमेरिका ने दुनियाभर को किया अलर्टरॉयटर्स खबरों के अनुसार दोपहर 12 बजे यह अभ्यास शुरू हुआ। इसके कई वीडियो क्लिप्स चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन मिसाइलों को ताइवान से केवल 125 किलोमीटर दूर पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत के पिंगटन से लॉन्च किया गया था। चीनी मीडिया ने दावा किया है कि चीन की मुख्य भूमि से दागी गई मिसाइलों ने ताइवान द्वीप के ऊपर आसमान में उड़ान भरी है। इस दौरान चीनी सेना ने DF-21, DF-26 और हाइपरसोनिक DF-17 सहित कई मिसाइलों और रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम को फायर किया।
चीन बौखलाया हुआ
बता दें कि अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन बौखलाया हुआ है। चीनी सेनाओं ने ताइवान को घेर लिया है। समुद्र में बलिस्टिक मिसाइलों के जरिए लाइव फायर किया जा रहा है। यहां नागरिक विमानों की आवाजाही रुकी हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सेना की जो ड्रिल हो रही है, वह ताइवान की खाड़ी में अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास है। यह अभ्यास इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में ताइवान को मिलाया जा सके।
औरपढ़िए – ताइवान मुद्दे पर चीन को मिला रूस का साथ, कहा- ड्रैगन को उकसा रहा है अमेरिका ताइवान भी तैयार
वहीं, ताइवान ने किसी भी तरह हमले से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। ताइवान की सेना भी चीन की हरकतों पर पूरी नजर रख रही है। चीन के सरकारी मीडिया की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को शुरू हुआ अभ्यास रविवार तक जारी रहेगा। इस सैन्य अभ्यास में चीन की नेवी और एयरफोर्स हिस्सा ले रही है। इस दौरान पनडुब्बियों से लाइव फायरिंग की जा रही है। इसके अलावा एयरस्पेस में भी मिसाइलें दागी जा रही हैं।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें