Health Tips: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उनकी उम्र लंबी और हेल्दी हो, इसके लोग कई तरह के एक्सरसाइज और डाइट को अपनी हेल्थ केयर रुटीन में शामिल करते हैं। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कुछ लोग ऐसी चीजें भी लेते हैं जो उनके लिए नुकसानदायक होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी भी उम्र लंबी हो तो 100 साल के प्रोफेसर का उदाहरण ले सकते हैं। नुट्रिशन प्रोफेसर के रूप में फेमस, डॉ. जॉन शारफेनबर्ग का जन्म 15 दिसंबर, 1923 को चीन में हुआ था। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र, डॉ. शारफेनबर्ग ने अपने इंटरव्यू में उम्र को बढ़ाने को लेकर बताया कि किन-किन चीजों का सेवन करने से आपको बचना चाहिए? तंबाकू तंबाकू, शराब और कई तरह की दवाओं को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी हेस्थ को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण कैंसर, लीवर की बीमारी और हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इनके सेवन से दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है और ये बीमारियां आपकी उम्र को कम कर देती हैं। ये भी पढ़ें- क्या आपको भी महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट बढ़ता हुआ वजन प्रोफेसर ने बताया की वजन बढ़ने के कारण भी कई बार बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए वह सुबह 6:30 बजे नाश्ता करते हैं और फिर दोपहर 12:30 बजे दोपहर भोजन करते हैं। इसके बाद फिर वे कुछ नहीं खाते। साथ ही वह हेल्दी फूड खाने की भी सलाह देते हैं। डॉ. शारफेनबर्ग जंक फूड खाने से बचने के लिए कहते हैं। वह कहते हैं कि हेल्दी रहने के लिए आप फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, नट्स और बीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। चीनी उन्होंने बताया कि ज्यादा चीनी का सेवन कई तरह की बीमारियों का खतरा पैदा करता है। जिसमें मोटापा, डायबिटीज, हार्ट की बीमारी और मेटाबॉलिज्म का बढ़ना शामिल है। प्रोसेस्ड फूड में एक्स्ट्रा चीनी होती है, जो इंसुलिन को खराब कर सकती है। जिससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। ज्यादा चीनी का सेवन करने से ब्लड प्रेशर और फैटी लीवर का खतरा भी बढ़ सकता है। ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।