AUS vs WI Alzarri Joseph Run Out Controversy: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाने के बाद टी20 सीरीज में मेहमान टीम को पहले दोनों मैचों में हार मिली है। दूसरा टी20 मैच एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत 241 रन बनाए थे। जवाब में कैरेबियाई टीम 207 रन ही बना सकी और 34 रन से मैच हार गई। इस मैच के आखिरी लम्हों में एक ऐसा मामला भी सामने आया जिसने काफी विवाद खड़ा कर दिया। यह वाकया था अल्जारी जोसेफ के रनआउट का जो बॉलिंग एंड पर साफ-साफ रनआउट थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श समेत सभी खिलाड़ी झल्ला गए। वह अंपायर से बहस करने लगे। लेकिन फील्ड अंपायर जेरार्ड एबूड इस फैसले पर अडिग रहे और उन्होंने अल्जारी जोसेफ को आउट नहीं दिया। यह वाकया हुआ था वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में तीसरी गेंद पर। इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे स्पेन्सर जॉन्सन और उनके सामने थे अल्जारी जोसेफ। उनके गेंद फेंकने के बाद यह बवाल देखने को मिला।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल हुआ ये कि जोसेफ ने जॉन्सन की गेंद को कवर्स की तरफ हल्के हाथों से खेला और रन भाग लिया। वहां खड़े फील्डर ने बॉलिंग एंड पर थ्रो किया और गेंदबाज स्पेन्सर जॉन्सन ने अल्जारी जोसेफ को साफ-साफ रनआउट कर दिया। इसके बाद जॉन्सन और कप्तान मार्श आपस में जश्न मनाने लगे। लेकिन इस बीच गलती ये हुई कि किसी ने अंपायर से अपील नहीं की। इसी कारण अंपायर जेरार्ड एबूड ने जोसेफ के साफ-साफ रनआउट होने के बाद भी उन्हें आउट नहीं दिया।
क्या कहता है नियम?
अगर नियम की मानें तो अगर फील्डिंग टीम अपील नहीं करती है तो अंपायर अपनी तरफ से आउट नहीं दे सकता है। ऐसा ही इस मामले में देखने को मिला। हालांकि उनके इस फैसले के बाद कंगारू खिलाड़ी गुस्से में नजर आए लेकिन नियमानुसार यह अंपायर का सही फैसला था। इस पूरे मामले पर टिम डेविड का कहना था कि यह काफी बुरा था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपील की थी लेकिन फिर भी ऐसा हुआ।