नई दिल्ली। आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी कर रहे थे। एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आज आमने-सामने हैं। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस बीच खबर ये है कि अर्शदीप सिंह अपना रन-अप कर रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व वाले सीम अटैक का हिस्सा होंगे।
अभी पढ़ें – IND vs PAK: आज भारत के खिलाफ टी-20 डेब्यू करेगा 19 साल का पाकिस्तानी तेज गेंदबाज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। आज विराट कोहली खेलते दिखेंगे। वह 41 दिन के ब्रेक के बाद टीम से जुड़े हैं। वहीं केएल राहुल सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय है।
एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के बीच कुल 14 मैचों खेले गए हैं ।इनमें से 8 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो वहीं पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें