IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बाबर आजम बल्ले से एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। ओपनिंग करने उतरे बाबर ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वो केवल 23 रन ही बना पाए। 26 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 5 चौके जड़े। हार्दिक पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में उन्हें अपना शिकार बनाया। आउट होने से पहले बाबर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाले वो तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में। बाबर के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड बाबर आजम ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले उन्हें ये मुकाम हासिल करने के लिए 9 रनों की जरूरत थी। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप ने अब तक 791 रन बनाए हैं तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की 7 पारियों में वो अब तक 220 रन बना चुके हैं। आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हजार रन पूरे करने वाले बाबर तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में हजार रन पूरा करने के लिए बाबर आजम ने 24 पारियां खेली हैं। उनसे पहले जावेद मियांदाद ने 30 पारियों में 1083 रन बनाए हैं और सईद अनवर ने 25 पारियों में 1204 रन बनाए हैं। Would you like to say something About Babar Azam performance?😒 pic.twitter.com/GYfMQSp6Yu — Almeera (@Notyour_merryy) February 23, 2025 आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन खिलाड़ी का नाम रन पारियां सईद अनवर 1204 25 जावेद मियांदाद 1083 30 बाबर आजम 1005 24 मोहम्मद यूसुफ 870 25 मिस्बाह-उल-हक 865 19 न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी धीमी पारी बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 64 रन बनाए थे। इस पारी को लेकर उनको काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। उनकी धीमी पारी के चलते उस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना भी करना पड़ा था। उस हार के चलते ही भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के ऊपर दबाव है। ये भी पढ़िए- IND vs PAK: बाबर आजम के आउट होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने जमकर लिए मजे