TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

RCB को ट्रॉफी जिताने के बाद फिर चमके जीतेश शर्मा, अब इस लीग के बने विनर   

Vidarbha Pro T20 League: रविवार को विदर्भ प्रो टी लीग का फाइनल मुकाबला एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर और पगारिया स्ट्राइकर्स के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला गया। जहां पर जीतेश शर्मा की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। 

Jitesh Sharma

Vidarbha Pro T20 League: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने अब इस टी20 लीग में अपने बल्ले का कमाल दिखाया है। रविवार को विदर्भ प्रो टी लीग का फाइनल मुकाबला एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर और पगारिया स्ट्राइकर्स के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला गया। जहां पर जीतेश शर्मा की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

चैंपियन बनी जीतेश शर्मा की टीम 

विदर्भ प्रो टी लीग के फाइनल मुकाबले में पगारिया स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 179 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एईसीओ मास्टर ब्लास्टर की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। वेदांत दिघाड़े और अध्यायन डागा ने 35 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद डागा ने अपना विकेट गंवा दिया। आर्यम मेशराम ने भी 26 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान जीतेश शर्मा ने 11 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। 272.72 की स्ट्राइक रेट खेलते हुए 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। टीम को जब 14 गेंदो में 6 रनों की जरूरत थी, उस समय जीतेश ने छक्का जड़कर मुकाबला अपनी टीम को जिता दिया।

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में भी चमके थे कप्तान जीतेश 

इससे पहले कप्तान जीतेश शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत रेंजर्स के खिलाफ 22 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण ही उनकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले आईपीएल 2025 में भी जीतेश इसी अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीतेश शर्मा ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में भी अहम 24 रन जोड़े थे। इसी अंदाज में खेलने के कारण उनका अगला बड़ा मैच फिनिशर कहा जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यूएई में खेला जा सकता है एशिया कप 2025! जानें क्या टीम इंडिया बनेगी टूर्नामेंट का हिस्सा?


Topics:

---विज्ञापन---