Total Gaming: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में भारत में कई सारे शानदार यूट्यूबर हैं। इसी बीच सबसे बड़ा और चर्चित नाम Total Gaming हैं। उन्हें Ajjubhai नाम से जाना जाता है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले गेमर हैं। अब वो Free Fire MAX के अलावा अन्य गेम भी खेलते हुए नजर आते हैं। कई लोगों को उनकी ID, स्टैट्स समेत अन्य जानकारी शायद पता नहीं होगी। आइए इन सभी चीजों के बारे में पता करते हैं।
Total Gaming की Free Fire MAX ID और लेवल
Total Gaming की फ्री फायर मैक्स आईडी 451012596 है। उनका IGN ajjubhai94 है और वो 75 लेवल पर हैं। वो Survivors गिल्ड के लीडर हैं।
टोटल गेमिंग के स्टैट्स
बैटल रॉयल स्टैट्स
Total Gaming ने अब तक स्क्वाड मोड में 14014 मैच खेले हैं और इसमें से 3170 में उनकी जीत देखने को मिली है। उन्होंने कुल 56019 किल निकाले हैं और उनका K/D रेश्यो 5.17 का है। डुओ मोड में 1890 मैचों में उन्होंने जगह बनाई है, जिसमें से 364 जीत दर्ज की है। Total Gaming ने 7560 एलिमिनेशन किए हैं और 4.95 का उनका K/D रेश्यो है। उन्होंने 1725 सोलो मैच खेलते हुए 198 में जीत प्राप्त की है। उन्होंने 6700 किल दर्ज किए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.39 का है।
क्लैश स्क्वाड स्टैट्स
[caption id="attachment_1261404" align="alignnone" ] क्लैश स्क्वाड स्टैट्स[/caption]
Total Gaming ने क्लैश स्क्वाड मोड में 2691 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और 1330 में उनकी जीत देखने को मिली है। उन्होंने 17736 एलिमिनेशन किए हैं और उनका KDA 1.79 का है। उनका जीत प्रतिशत 49.42 है और 1404 मैचों में MVP रहे हैं।
यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट
Total Gaming ने दिसंबर 2018 में चैनल की शुरुआत की थी। इसके बाद से वो बेहद एक्टिव रहे हैं और अब तो वो 547 वीडियो डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 44.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो अपने चैनल पर लगातार कुछ दिनों के अंतराल में वीडियो डालते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर Ajjubhai को 6.6 मिलियन लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है और उन्होंने मात्र 54 पोस्ट डाली है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX क्या है और इसे कैसे खेलते हैं? जानिए गेम से जुड़ी छोटी-बड़ी हर जानकारी