---विज्ञापन---

YouTube ने रोल आउट किया धांसू फीचर, Video Quality होगी और भी शानदार

YouTube New Video Feature: YouTube प्रीमियम यूजर्स को एक नया वीडियो क्वालिटी फीचर ऑफर कर रहा है जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 18, 2023 15:20
Share :
YouTube New Video Feature

YouTube New Video Feature: YouTube समय-समय पर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए शानदार फीचर्स रोल आउट करता रहता है। वहीं अब कंपनी यूजर्स को प्लेटफार्म का प्रीमियम वर्जन खरीदे के लिए प्रेरित कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक शानदार फीचर रोल आउट किया है जिसका यूज सिर्फ प्रीमियम यूजर्स ही कर सकते हैं। YouTube प्रीमियम यूजर्स को एक नया वीडियो क्वालिटी फीचर ऑफर कर रहा है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह मोबाइल, वेब और यहां तक कि स्मार्ट टीवी पर व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

इस वीडियो से आप भी जानें YouTube के 5 फीचर्स

---विज्ञापन---

कंपनी ने एनहांस्ड bitrate 1080p वीडियो रेसोलुशन नाम से इस फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया है। इसका यूज करने के लिए आपको YouTube एंड्रॉइड ऐप और टीवी की सेटिंग्स में जाना होगा यहां आपको ये नया ऑप्शन दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से आप भी YouTube के 3 यूजफुल ट्रिक्स जान सकते हैं।

YouTube ने सबसे पहले इस साल की शुरुआत में iOS यूजर्स और वेब यूजर्स के लिए वीडियो क्वालिटी फीचर को पेश किया था और इस सप्ताह इसे सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अगर आप इसकी प्रीमियम सेवा के लिए भुगतान करते हैं तो नया बिटरेट फीचर YouTube पर व्यइंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

इस वीडियो से जानें YouTube की हिडन सेटिंग

आप मैन्युअल तोर से भी वीडियो की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को यूज कर सकते हैं और रिजॉल्यूशन बदल सकते हैं। हमारी टीम ने भी इस नए फीचर का यूज किया। टेस्टिंग के दौरान हमें न्यू रिजॉल्यूशन फीचर को ऑन करके कोई ज्यादा बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला।

प्लेटफ़ॉर्म ने उन यूजर को भी ब्लॉक करना शुरू कर दिया है जो विज्ञापन को बायपास करने के लिए AD ब्लॉकर का यूज कर रहे हैं। यूजर्स को एक पॉप-अप मैसेज मिल रहा है जिसमें उन्हें AD ब्लॉकर को हटाने के लिए कहा जा रहा है ताकि YouTube को क्रिएटर्स के लिए पेमेंट करने में मदद मिल सके।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 18, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें