---विज्ञापन---

Yellow iPhone 14 की आज से बिक्री शुरू, ऑफर्स से पड़ेगा इतना सस्ता!

Yellow iPhone 14 Sale Begins: आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का नया कलर वेरिएंट भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वहीं, अब इन दोनों मॉडल्स का नया कलर येलो खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में पीले रंग में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की बिक्री शुरू कर दी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 16:59
Share :
iphone 14, iPhone 14 Plus, Apple iPhone 14 yellow, Apple iPhone 14 Plus yellow

Yellow iPhone 14 Sale Begins: आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का नया कलर वेरिएंट भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वहीं, अब इन दोनों मॉडल्स का नया कलर येलो खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में पीले रंग में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की बिक्री शुरू कर दी गई है।

इससे पहले फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध था। आइए जानते हैं कि आप ऑफर्स के तहत कितने रुपये तक की छूट में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को पीले कलर के ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Cheapest AC: बजट पर नहीं होगा कोई असर! ये है सबसे सस्ता स्प्लिट एसी, जानिए खासियत और कीमत

Yellow iPhone 14 and iPhone 14 Plus Flipkart Sale

  • फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 14 (Yellow, 128 GB) को सस्ते में बेचा जा रहा है। इसकी असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन 72,999 रुपये में फोन को बेचा जा रहा है। इसकी कीमत पर 8% छूट मिल रही है।
  • APPLE iPhone 14 Plus (Yellow, 128 GB) को भी 8% छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 89,900 रुपये की जगह 81,999 रुपये है। दोनों फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध है।
iPhone 14 and iPhone 14 Plus Bank & Exchange Offers

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को बैंक और एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर दोनों फोन चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक छूट के साथ मिल सकेंगे।

---विज्ञापन---

इन दोनों मॉडल्स पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा तभी मिलेगा जब आप एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करेंगे जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो जिसके बाद कीमत पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ओर से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के लिए ही नया येलो कलर पेश किया गया है। मौजूद हाई-एंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max डिवाइस के लिए कंपनी ने किसी भी नए रंग ऑप्शन का ऐलान नहीं किया है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 14, 2023 01:04 PM
संबंधित खबरें