---विज्ञापन---

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i भारत में लॉन्च, मिनटों में चकाचक कर देगा घर!

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i Launch Price in India: घर को साफ करने का काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आप वर्किंग हो तो आपके लिए ऑफिस के साथ घर के कामों को मैनेज करना काफी टफ हो सकता है। इसके अलावा ऐसे लोग जो अकेले रहते हैं उनके लिए भी साफ-सफाई का काम करना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 15, 2023 16:00
Share :
Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i, Vacuum-Mop, Xiaomi, Home Cleaning Products, Xiaomi India

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i Launch Price in India: घर को साफ करने का काम सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आप वर्किंग हो तो आपके लिए ऑफिस के साथ घर के कामों को मैनेज करना काफी टफ हो सकता है। इसके अलावा ऐसे लोग जो अकेले रहते हैं उनके लिए भी साफ-सफाई का काम करना बहुत मुश्किल हो सकता है।

ऐसी परिस्थिति में कामवाली बाई ही याद आती है और वो भी आजकल कम नखरे नहीं करती है। ऐसे में दिक्कत तब आती है जब उनके नखरे सहते हुए भी हजारों रुपये देने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इसका एक समाधान लेकर आए हैं जिसके जरिए आपको कामवाली बाई के नखरे नहीं सहने पड़ेंगे और मिनटों में घर की सफाई हो सकेगी।

---विज्ञापन---

दरअसल, शाओमी के ओर से आपकी टेंशन को कम करने के लिए किफायती रोबोट लॉन्च किया गया है, जो मिनटों में घर की सफाई कर सकता है। शाओमी ने कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स की घोषणा की है जिनमें स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i भी है।

और पढ़िए –  कहीं आपके नाम से कोई और तो नहीं चला रहा Sim? ऐसे पता लगाकर कर करें ब्लॉक

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i Specs

स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i के खासियत की बात करें तो ये एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है। इसके जरिए घर के फ्लोर साफ हो सकते हैं। मजबूत मोटर के साथ आने वाला ये डिवाइस 2200 Pa सक्शन आउटपुट में सक्षम है एक ऑप्टिकल सेंसर एडेड नेविगेशन सिस्टम और नए गायरोस्कोप है। 25 हाई प्रेसिशन सेंसर के साथ आने वाला डिवाइट सफाई करने के लिए वॉल सेंसर, टक्कर सेंसर, डॉकिंग सेंसर, व्हील स्पीड सेंसर और क्लिफ सेंसर के साथ है।

---विज्ञापन---

बैटरी की बात करें तो इसमें 2,600mAh की बैटरी है, जो फुल चार्जिंग पर 100 मिनट तक काम कर सकती है। इसके जरिए फुल बैटरी पर 1,200 वर्ग फुट तक सफाई की जा सकती है।

और पढ़िए Fridge Blast Reason: बम की तरह फट जाएगा फ्रिज! बिल्कुल ना करें ये गलतियां

Xiaomi Robot Vacuum Mop 2i Price 

Xiaomi Home के माध्यम से इस डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है। ये Amazon Alexa और Google Assistant जैसे वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। शाओमी रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i की कीमत 16,999 रुपये है। अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i को 28 अप्रैल 2023 से खरीदा जा सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें