TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Xiaomi 14 Pro का रेंडर लीक, सामने आया डिजाइन और स्पेसिफिकेशन!

Xiaomi 14 Pro Launch Date in India: शाओमी ने इस साल 2023 की शुरुआत में शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) की घोषणा की थी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान घोषित इस फोन के बाद अब स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी शाओमी 14 प्रो सामने आया है। अघोषित शाओमी 14 प्रो के बारे में कई डिटेल्स […]

Xiaomi 14 Pro Launch Date in India: शाओमी ने इस साल 2023 की शुरुआत में शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) की घोषणा की थी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान घोषित इस फोन के बाद अब स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी शाओमी 14 प्रो सामने आया है। अघोषित शाओमी 14 प्रो के बारे में कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक रेंड लीक के जरिए सामने आया है और इमेज कथित हैंडसेट के डिजाइन की ओर इशारा करती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ये भी पढ़ेंः Mobile Phone Storage हो गया है फुल? मिनटों में ऐसे करें खाली, जानिए

सामने आई Xiaomi 14 Pro की इमेज

Xiaomi 14 Pro में सेल्फी कैमरे के लिए होल पंच कटआउट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। रेंडर में हर तरफ पतले बेजल का सुझाव दिया गया है। शाओमी 14 प्रो के क्वालकॉम के नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप SoC पर चलने की उम्मीद है। टिप्सटर Ice Universe ने कथित शाओमी 14 प्रो का एक रेंडर ट्वीट किया जो हैंडसेट के फ्रंट को दिखाता है। इससे पता चलता है कि फोन घुमावदार किनारों और संकीर्ण फ्रेम से लैस होगा। Xiaomi 14 Pro में सेल्फी कैमरे को जगह देने के लिए एक केंद्र-संरेखित होल पंच कटआउट है। ये भी पढ़ेंः अब भारतीय यूजर्स भी खेल पाएंगे BGMI Game, गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

शाओमी 14 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स लीक

अपकमिंग मॉडल दिखने में Xiaomi 13 Pro जैसा ही है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) द्वारा लीक किए गए विवरण के अनुसार कंपनी शाओमी 14 प्रो को क्वालकॉम के अफवाह वाले स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC से लैस कर सकता है। ये 50W वायरलेस चार्जिंग और 90W या 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है। यह WLG हाई-लेंस कैमरों को भी दिखा सकता है।

Xiaomi 13 Pro Specifications

Xiaomi 13 Pro में 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित है। हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1-इंच Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। Xiaomi 13 Pro में 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.