---विज्ञापन---

512GB स्टोरेज और 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ आज लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi, कीमत भी होगी कम  

Xiaomi 14 Civi Launch Price : Xiaomi भारत में आज एक दमदार फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको 512GB स्टोरेज और 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 12, 2024 07:11
Share :
Xiaomi 14 Civi

Xiaomi 14 Civi, कंपनी का पहला Civi फोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पहले ही अपने सेगमेंट में पहली क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अपने ‘सिनेमैटिक विजन’ सहित कई फीचर्स को टीज किया है। इतना ही नहीं, डिवाइस में Leica-पावर्ड कैमरा भी मिलेगा और यह भारतीय बाजार में 50,000 से कम कीमत में आएगा। आज दोपहर में ये डिवाइस लॉन्च होगा। चलिए पहले जानते हैं आप कहां और कैसे देख सकते हैं इस फोन का लॉन्च इवेंट…

Xiaomi 14 Civi लॉन्च इवेंट कब और कहां देखें?

Xiaomi 14 Civi लॉन्च को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और फैंस  लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी जा सकते हैं। डिवाइस Flipkart और Xiaomi India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और लॉन्च के दौरान ही इसकी सेल डेट अनाउंस की जाएगी।

Xiaomi 14 Civi के फीचर्स

Xiaomi 14 Civi में 1.5K Resolution वाला 6.55-इंच का कर्व्ड AMOLED पैनल मिलेगा। यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आएगा। इसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। Xiaomi 14 Civi स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 से लैस होगा और 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। Xiaomi 14 Civi में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700 mAh की बैटरी मिल सकती है और यह Android 14-बेस्ड HyperOS पर चलेगा।

Image

Xiaomi 14 Civi के कैमरा फीचर्स

कहा जा रहा है कि डिवाइस में Leica Summilux लेंस के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसमें 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

Image

Xiaomi 14 Civi की कीमत

भारत में Xiaomi 14 Civi की कीमत लगभग 42,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कीमतों की घोषणा नहीं की है और हमें अभी ऑफिशियल प्राइस, बैंक ऑफर और सेल की डेट के लिए कुछ वक्त और इंतजार करना होगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jun 12, 2024 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें