TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Xiaomi ला रहा है तगड़े फीचर्स का धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर ही आ जाएगा दिल!

Xiaomi 13 and Xiaomi 13 Pro: शाओमी अपना जबरदस्त फीचर्स का धांसू स्मार्टफोन इसी महीने के अंत तक पेश करने वाला है। आईफोन 13 सीरीज में कई मॉडल जोड़े जा सकते हैं। इसमें शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो शामिल होगा। इस सीरीज को कमाल के डिजाइन के साथ लाया जाएगा। शाओमी 13 और शाओमी […]

Xiaomi 13 and Xiaomi 13 Pro: शाओमी अपना जबरदस्त फीचर्स का धांसू स्मार्टफोन इसी महीने के अंत तक पेश करने वाला है। आईफोन 13 सीरीज में कई मॉडल जोड़े जा सकते हैं। इसमें शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो शामिल होगा। इस सीरीज को कमाल के डिजाइन के साथ लाया जाएगा। शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो से जुड़ी लेटेस्ट लीक सामने आई है। CAD रेंडरर्स को साझा करने के लिए Zoutons और Compar Dial शाओमी सीरीज काम करेगा। आइए आपको शाओमी 13 (Xiaomi 13) शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) के बारे में जानते हैं। अभी पढ़ें Realme 10 Series जल्द होने वाले हैं लॉन्च, पहले ही सामने आई कीमत और खासियत CAD रेंडरर्स के अनुसार शाओमी 13 में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो सेंट्रली अलाइन्ड पंच-होल के साथ है। ये डिवाइस एक फ्लैट एज डिजाइन सपोर्ट के साथ है। दूसरी तरफ शाओमी 13 प्रो में कर्व्ड एज समेत AMOLED डिस्प्ले है।

Xiaomi 13 Camera

शाओमी 13 और 13 प्रो को बेहतरीन कैमरे डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। लीक्स के अनुसार डिवाइस का प्रमुख कैमरा बम्प स्पोर्ट के साथ होगा। दोनों फोन में एलईडी फ्लैश इकाई समेत ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। अभी तक लीक्स में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी नहीं हुई है।

Xiaomi 13 Design

डिजाइन पर गौर करें तो शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में एक माइक्रोफोन और एक IR ब्लास्टर हो सकता है। दोनों फोन एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक स्पीकर ग्रिल, एक सिम स्लॉट और एक माइक्रोफोन के साथ होगा। शाओमी 13 डुओ के दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन होगा औक बाईं और बंजर होगा।

Xiaomi 13 Pro Camera

कैमरे की बात करें तो शाओमी 13 प्रो में 1-इंच Sony IMX989 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ है। अभी पढ़ें पानी को बार-बार गर्म करने की झनझट खत्म! इस Geyser से पूरे दिन रहता है पानी गर्म

Xiaomi 13 Display

डिस्प्ले की बात करें तो शाओमी 13 का कुल माप 152.8 x 71.5 x 8.3 mm है। इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिससे एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन बन सकता है। इसका प्रो मॉडल 163 x 74.6 x 8.8 mm के माप के साथ है। इसमें 6.65 इंच के करीब डिस्प्ले होगा। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.