Xiaomi 12T Series Launch Date Price in India: शाओमी के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं तो कुछ हैं कि आने के लिए तैयार हैं। शाओमी अपने आगामी स्मार्टफोन में शाओमी 12टी को शामिल करने वाला है। जल्द ही ये स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। शाओमी 12टी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा समेत कई फीचर्स मिलेंगे। आइए Xiaomi 12T के बारे में जानते हैं।
अभीपढ़ें– Apple की उम्मीदों पर फिरा पानी! iPhone 14 सीरीज की डिमांड कम, जानें वजह
Xiaomi 12T Series Launch Date in India
शाओमी 12टी सीरीज (Xiaomi 12T Series) को 4 अक्टूबर 2022 के दिन ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में शोओमी 12टी और शाओमी 12टी प्रो शामिल होंगे। कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शाओमी 12टी की लॉन्च डेट और कैमरे की जानकारी दी है।
[embed]
शाओमी 12टी कैमरा (Xiaomi 12T Series)
शोओमी 12टी सीरीज अपने कैमरे को लेकर काफी चर्चाओं में है। कंपनी की ओर इस फोन के कैमरे की अधिकारिक पुष्टी कर दी गई है। शोओमी 12टी में 108 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा होगा तो इसके शोओमी 12टी प्रो में Samsung HP1 200 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा मिलेगा।
शाओमी 12टी स्पेक्स (Xiaomi 12T Specs)
शोओमी 12टी में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के होगा।
इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ हो सकता है।
इसमें MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट हो सकता है।
शोओमी 12टी में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट होगा।