---विज्ञापन---

Wings Phantom 340 Earphones: 2000 रुपये से भी कम कीमत में भारत में धांसू ईयरफोन की एंट्री, मिलेगी 40 घंटे की बैटरी लाइफ

Wings Phantom 340 Earphones Launch Price In India: 2 हजार रुपये से कम में नया ईयरफोन खरीदने की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टेक कंपनी Wings ने भारत में नया TWS ईयरफोन लॉन्च किया है। यह एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है जो नथिंग के TWS ईयरफोन जैसा दिखता […]

Edited By : Sumit Kumar | May 18, 2023 18:00
Share :
Wings Phantom 340 Earphones

Wings Phantom 340 Earphones Launch Price In India: 2 हजार रुपये से कम में नया ईयरफोन खरीदने की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टेक कंपनी Wings ने भारत में नया TWS ईयरफोन लॉन्च किया है। यह एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है जो नथिंग के TWS ईयरफोन जैसा दिखता है। कंपनी ने इस नए ईयरफोन का नाम Wings Phantom 340 रखा है। चलिए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं…

Wings Phantom 340 Earphones: क्या है कीमत?

कंपनी ने अपने इस ईयरफोन्स को 1,999 रुपये में पेश की है। लेकिन अभी इसे महज 1,499 रुपये में अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। ये व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।

---विज्ञापन---

Wings Phantom 340 Earphones: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Wings Phantom 340 एक सर्कुलर फ्लैट ट्रांसपेरेंट केस में आता है जिसके टॉप कवर पर ब्रांड का लोगो है। इस ऑडियो डिवाइस में एक ट्रांसपेरेंट स्टेम (पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट नहीं है) और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ ईयरबड्स के साथ एक इन-ईयर डिजाइन है। TWS ईयरफोन IPX5-सर्टिफाइड स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट के साथ आते हैं। यूजर्स ईयरफोन के स्टेम पर टैप करके कई तरह के काम कर सकते हैं।

बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए विंग्स फैंटम 340 बोल्ड में बास के लिए 13mm ड्राइवर्स है। TWS इयरफोन में क्लियर कॉल व्यॉस के लिए क्वाड ENC माइक्रोफोन हैं। वे 40 ms लो लेटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेम मोड के साथ आते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बोल्ट ऑडियो ने भारत में लॉन्च की धांसू Smartwatch, कीमत 2000 रुपये से कम

ये ईयरफोन स्पीडसिंक तकनीक के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसे 15 मीटर तक की रेंज देने का दावा किया गया है।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है ये एक बार चार्ज होने के बाद 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। ईयरफोन्स यूएसबी-सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: May 18, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें