---विज्ञापन---

गैजेट्स

SmartPhone पर क्यों मंडराया ब्लास्ट होने का खतरा, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

आजकल iPhone ब्लास्ट होने की कई खबरें सामने सुनने में आ रही हैं। फोन के गिरने, दबने या पानी में भीगने से बैटरी या इंटरनल सर्किट की वजह से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ता है। जानें इन 6 सावधानियों के बारे में..

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 25, 2025 09:51
Apple iPhone blast behind reason
Apple iPhone blast behind reason

कई लोग रात के वक्त फोन का चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं और फिर भूल जाते हैं। बता दें कि फोन को रातभर चार्ज पर छोड़ देना या डायरेक्ट सूर्य की किरणें पड़ने से भी चार्ज करना भी भारी पड़ सकता है। इसलिए फोन को रात भर चार्जिंग में लगाकर न रखें। जिससे ब्लास्ट होने की संभावना हो। साथ ही आपकी जान को खतरा भी हो सकता है। आजकल स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है।

बता दें कि हाल ही में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं। एक ऐसी ही घटना अलीगढ़ की है। एक युवक की जेब में रखा iPhone 13 अचानक गर्म हुआ और ब्लास्ट हो गया, जिससे वह घायल हो गया। यह फोन कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था। एक ऐसे ही व्यक्ति के साथ और घटना घटी। एक बिजनेसमैन की जेब में iPhone गर्म हुआ और जल गया, जिससे उनकी जांघ और अंगूठा झुलस गया।

---विज्ञापन---

ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए आप भी अपने iPhone को रातभर चार्जिंग में लगाकर न रखें। इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। ये जो घटनाएं घटीं है, इसका कारण ओवरचार्जिंग बताया गया है।

ब्लास्ट से बचने के लिए सावधानियां

---विज्ञापन---

अगर आप भी इन खतरों से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ सावधानियां का ध्यान रखना पड़ेगा। आइए जानते हैं…
1. अपने फोन का मूल चार्जर और डाटा केबल उपयोग करें।
2. हमेशा Apple iPhone के ओरिजनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें।
3. कभी भी सस्ते या नकली चार्जर का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।
4. चार्जिंग के दौरान फोन को तकिए, बिस्तर या बंद जगह में चार्ज न करें। 5. फोन को हमेशा खुले और हवादार स्थान पर ही रखें।
6. रातभर फोन को चार्ज पर न छोड़ें।

ओवरहीटिंग से बचाव

अगर आपका फोन भी ओवरहीट करता है तो इससे बचने के लिए ऐसे करें देखभाल।
1. अगर फोन ज्यादा गर्म हो रहा है, तो तुरंत इसका इस्तेमाल न करें। कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें।
2. चार्जिंग के वक्त गेमिंग या हैवी ऐप्स का बिल्कुल भी उपयोग न करें।

Apple बैटरी की ऐसे रखें ध्यान

1.बता दें कि अगर आपकी भी बैटरी खराब हो रही है या ज्यादा चार्जिंग की वजह से फूल रही है, तो तुरंत Apple के सर्विस सेंटर में रिपेयर करवाएं।
2. पुराने फोन में नकली बैटरी लगवाने से बचें।
3. फिजिकल डैमेज से बचाव के लिए फोन को पानी या ज्यादा गर्मी से बचाएं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 25, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें