TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

WhatsApp Update: मेटा ने जारी किए दो नए अपडेट्स, चैटिंग का मजा बढ़ेगा दुगना!

WhatsApp Update: मेटा की ओर से व्हाट्सएप पर अलग-अलग अपडेट्स और फीचर्स जारी किए जाते हैं जिनसे यूजर्स के लिए एप को चलाने का मजा और ज्यादा दुगना हो सके। इस बार कंपनी ने ‘अधिक मजेदार और प्रोडक्टिव’ चैट्स बनाने के लिए एक नहीं बल्कि प्लेटफॉर्म पर दो नए अपडेट जारी किए हैं। दोनों ही […]

WhatsApp Update: मेटा की ओर से व्हाट्सएप पर अलग-अलग अपडेट्स और फीचर्स जारी किए जाते हैं जिनसे यूजर्स के लिए एप को चलाने का मजा और ज्यादा दुगना हो सके। इस बार कंपनी ने 'अधिक मजेदार और प्रोडक्टिव' चैट्स बनाने के लिए एक नहीं बल्कि प्लेटफॉर्म पर दो नए अपडेट जारी किए हैं। दोनों ही अलग-अलग खासियत के साथ पेश किए गए हैं। इसमें पोल्स को अपडेट (WhatsApp Update) करने और यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया फॉरवर्ड करने जैसी अनुमति दी गई है। आइए इन अपडेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Single Option Polls Feature

व्हाट्सएप पर सिंगल ऑप्शन पोल्स को जारी किया गया है। इसका इस्तेमाल करके यूजर्स सिर्फ एक बार ही वोट कर सकते हैं। इससे अधिक करने के लि 'डिफिनिटिव आंसर' हैं। मेटा के मुताबिक यूजर इस अपडेट का इस्तेमाल करने के लिए बस 'एलो मल्टीपल आंसर' ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। iOS WhatsApp यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया गया है। ये भी पढ़ेंः Twitter, Facebook के बाद अब Google पर भी आ गया ब्लू टिक, लगेगी स्पैम पर रोक!

WhatsApp Search chats for polls

पोल अपडेट के तहत अब पोल बनाने वालों को अपने पोल पर जबाब मिलने पर नोटिफिकेशन हासिल हो सकेगा। साथ ही वो देख सकेंगे कि कितने लोगों ने वोट किया है। इसके अलावा यूजर्स पोल्स से मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं। इनमें टेक्स मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो, वीडियो और लिंक भी शामिल होंगे। चैट में जाकर सर्च पर क्लिक करने के बाद यूजर 'पोल्स' पर क्लिक करके सर्च कर सकेंगे। मेटा की ओर ऐलान किया गया है कि जब यूजर्स WhatsApp के किसी भी मीडिया को अगर आगे फॉरवर्ड करते हैं तो उसमें अगर कैप्शन होता है तो उसे हटने और फिर से लिखने का ऑप्शन मिलता है जिससे चैटिंग के दौरान फोटो शेयर करते समय अतिरिक्त जानकारी दी जा सकेगी। यूजर को फोटो और वीडियो को आगे भेजते समय कैप्शन जोड़ने का भी विकल्प मिलता है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.